पंचकूला: जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. इकोनॉमिक सेल पंचकूला ने नकली सोने की ज्वेलरी को असली बताकर लोन करवाने का मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से आरोपी दीपक भोला को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 30 से अधिक धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.
नकली गोल्ड देकर करवाता था लोन:दरअसल, पंचकूला के बैंक ऑफ इंडिया में ज्वेलरी लोन के लिए वेल्युर का काम करने वाले ज्वेलर्स दीपक भोला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दीपक भोला नकली ज्वेलरी को असली बताकर लोगों के लोन दिलवाने का काम करता था. इकोनॉमिक्स सेल ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.
30 से अधिक मामले दर्ज:जानकारी के मुताबिक आरोपी नकली सोना मुहैया करवा कर उसे असली बताकर लाखों रुपए का लोन करवाता था. ऐसे में दीपक ने नकली सोने को असली बात कर बैंक ऑफ इंडिया से करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की. उसके बाद वो कनाडा फरार हो गया. हालांकि जब वो अपनी फैमिली को लेने के लिए वापस इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो इकॉनामिक सेल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर 30 से अधिक मामले दर्ज है.