पटनाः बिहार के पटना में एक चार साल के बच्चे की लाश बरामद की गई है. घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र की है. शेखपुरा पिपरा नाले में संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलने के बाद रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
पटना में 4 साल के बच्चे की मौतः मृत बच्चे की पहचान हेन्द्री कुमार (4) पिता स्वर्गीय रितेश कुमार रामकृष्ण के रूप में हुई. एनटीपीसी कॉलोनी थाना इलाके के रहने वाला था. मृत बच्चे के चाचा प्रभात कुमार ने बताया कि बीते शनिवार के दिन घर में ही अपनी दादी से नहाने जाने बोलकर घर के नीचे गया था. कुछ देर बीत जाने के बाद वह ऊपर जब नहीं आया तो परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन की गई.
चाचा के मुताबिक "शनिवार को काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्चा नहीं मिला. मोबाइल पर एक ऑटो चालक के द्वारा सूचना दी गई कि रामकृष्ण नगर इलाके के पीएनबी बैंक के पास आपका बच्चा मिला है. सूचना पर वहां पहुंचे तो वहां बच्चा नहीं मिला. इसके बाद रामकृष्ण नगर थाना में लापता होने की लिखित शिकायत दी गयी." इसके बाद पुलिस छानबीन की. रविवार की सुबह पानी में उपलाता हुआ शव बरामद हुआ है.