देहरादून: रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए ग्रीष्मकाल के लिए उत्तराखंड से चार ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है. जिसमें देहरादून से गोरखपुर, हावड़ा और मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. साथ ही रेलवे विभाग ने टनकपुर से राजस्थान के दोरई अमजमेर के लिए 22 अप्रैल से एक जून तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की अधिसूचना जारी की है.
23 अप्रैल से चलेगी दून-गोरखपुर एक्सप्रेस:देहरादून से गोरखपुर के लिए दून-गोरखपुर एक्सप्रेस(04310/04309) 23 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी और यह ट्रेन 23 अप्रैल को देहरादून रेलवे स्टेशन से सुबह 11 बजे चलेगी और यह ट्रेन देहरादून से सप्ताह में मंगलवार और गोरखपुर से बुधवार को चलेगी. देहरादून से हावड़ा के लिए दून-हावड़ा एक्सप्रेस (04312/04311) 25 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी और यह ट्रेन 25 अप्रैल को 11 बजे रवाना होगी, जबकि यह एक्सप्रेस देहरादून से गुरुवार और हावड़ा से शुक्रवार को चलेगी.
26 अप्रैल से चलेगी दून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस:देहरादून से मुजफ्फरपुर के लिए दून-मुजफ्फरपुर(04314/04313) 26 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी और यह ट्रेन 26 अप्रैल को 11 बजे देहरादून रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. साथ ही यह एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून से शुक्रवार और मुजफ्फरपुर से शनिवार को चलेगी. रेलवे विभाग ने टनकपुर से राजस्थान के दोरई (अमजमेर) के लिए 22 अप्रैल से एक जून तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की अधिसूचना जारी की है. यह स्पेशल ट्रेन टनकपुर से 22 अप्रैल से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर चलेगी. यह रेल टनकपुर, खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, बरेली, दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम होकर राजस्थान के अजमेर दोरई पहुंचेगी. दोराई से मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को टनकपुर के लिए रवाना होगी.
उत्तराखंड से चार स्पेशल ट्रेनें होंगी संचालित:रेलवे वाणिज्य कर अधिकारी एसके अग्रवाल ने बताया कि ग्रीष्मकालीन के लिए उत्तराखंड से चार स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. तीनों ट्रेनें देहरादून रेलवे स्टेशन से और एक ट्रेन टनकपुर से संचालित होगी और यह ट्रेन साप्ताहिक रहेंगी.
ये भी पढ़ें-