झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में सर्च अभियान में चार संदिग्ध वर्दीधारी पकड़े गए! इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू - Naxalite arrested

Anti Naxal Operation. गढ़वा में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान चार संदिग्ध वर्दीधारी पकड़े गए हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. ये लोग किसी संगठन से जुड़े हुए हैं या फिर अपना कोई नया संगठन बनाया है, इस पर जांच चल रही है.

Anti Naxal Operation
पुलिस की गिरफ्त में संदिग्ध (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 1, 2024, 9:24 AM IST

पलामू: गढ़वा-पलामू सीमावर्ती क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान चार संदिग्ध वर्दीधारी लोग पकड़े गए हैं. वर्दीधारी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस इस बात का सत्यापन कर रही है कि वर्दीधारी लोग कौन से नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं या नया संगठन खड़ा किया है. मौके से कुछ हथियार बरामद होने की भी सूचना है.

फिलहाल, इलाके में बड़ा सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस के टॉप अधिकारी शामिल हैं. दरअसल, पलामू के चैनपुर, रामगढ़ और गढ़वा के रमकंडा रंका के इलाके में कुछ वर्दीधारी लोग लेवी के लिए लोगों को डरा धमका रहे थे. इसी सूचना के आलोक में गढ़वा पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था. इसी सर्च अभियान के क्रम में गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र के ठोंगापानी के इलाके में चार संदिग्ध वर्दीधारी को पकड़ा गया है.

पुलिस के अधिकारी चारों से पूछताछ कर रहे हैं और पूछताछ के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इलाके से कुछ और लोगों के भी पकड़े जाने की सूचना मिल रही है. दरअसल, जिस इलाके से संदिग्ध लोग को पकड़े गए हैं. वह इलाका प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन्म मुक्ति परिषद और टीएसपीसी का प्रभाव वाला इलाका रहा है.

हाल के दिनों में गढ़वा पुलिस के सर्च अभियान में जेजेएमपी के दस्ते का सफाया हुआ था. माओवादियों के कमजोर होने के बाद इलाके में जेजेएमपी और टीएसपीसी ने अपनी सक्रियता को बढ़ाया था. पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है, संदिग्धों का सत्यापन किया जा रहा है.

गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि चार लोग पकड़े गए हैं. हथियार भी बरामद हुआ है. पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सर्च अभियान के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

चाईबासा में दो पीएलएफआई चढ़े पुलिस के हत्थे, AK 47 राइफल सहित कारतूस बरामद - Two Naxalite Arrested in Chaibasa

लातेहार में 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, एसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई में मिली सफलता - Naxalite arrested in Latehar

नक्सली संगठन जेजेएमपी के चार सदस्य गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामग्री बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details