कटिहार: बिहार के कटिहार में दिवाली से पहले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने धनतेरस के मौके पर चांदी की बड़ी खेप के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त चांदी के जेवरातों का वजन 66 किलोग्राम से ज्यादा है, जिसकीं कीमत 70 लाख से अधिक के बताई जा रही है. सभी तस्कर पश्चिम बंगाल के नादिया इलाके के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश में लगी है.
पुलिस ने चार तस्कर को किया गिरफ्तार: इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि शहर के एक होटल में कुछ लोग जेवरातों की बड़ी खेप लेकर ठहरे हैं. वो उसे स्थानीय बाजारों में खपाने की योजना बना रहे थे. वहीं पुलिस ने सूचना मिलते ही आगे की कार्रवाई की और न्यू मार्केट में छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.