झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सोहराय पर्व मना रहे लोगों को गाड़ी ने रौंदा, एक बच्चे समेत चार की मौत

रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बोलेरो ने सोहराय पर्व मना रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें चार की मौत हो गई.

a-child-including-four-died-some-injured-road-accident-ramgarh
घटना के बाद पुलिस व ग्रामीण मौजूद (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 3:03 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 3:37 PM IST

रामगढ़: जिले के गोला थाना क्षेत्र में गोला-रजरप्पा मार्ग पिपराजारा गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. सोहराय पर्व मना रहे लोगों को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया हैं. जिसमें दूधमुहें बच्चे के समेत चार लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना में चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र से रजरप्पा मंदिर जाने वाली मुख्य मार्ग पर पिपराजारा गांव के पास सड़क किनारे धुमा मांझी के घर पर सोहराय पर्व को लेकर विशेष आयोजन किया गया था. इसी दौरान सोमवार रात सोहराय पर्व मना रहे लोगों को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया हैं. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अपरा-तफरी का माहौल बन गया है. किसी तरह स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस और पुलिस को फोन किया, तब जाकर वहां एंबुलेंस और पुलिस फोर्स पहुंची. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया है.

घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन (ईटीवी भारत)

इस घटना में मरने वालों में डेढ़ वर्ष का एक बच्चा, छह वर्ष की एक बच्ची और दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग इस घटना में घायल हो गए हैं. घटना में घायल सभी लोगों का इलाज गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ सदर अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं. पूरे गांव में मातम का माहौल देखने को मिल रहा है. परिवार के लोग मुआवजा की मांग कर रहे हैं.

गोला अंचल के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि बीती रात अनियंत्रित बोलेरो ने पिपराजारा गांव में सोहराय पर्व मना रहे ग्रामीणों पर अनियंत्रित बोलेरो द्वारा टक्कर मार दी गई है. जिसके कारण घटना में चार लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि कई लोग घायल और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल और रांची में किया जा रहा है. घटनास्थल पर पुलिस कैंप किए हुए हैं. इस घटना में मृतकों में मुनिया देवी 45 वर्ष, बिलासी देवी 23 वर्ष, निरंजन मांझी डेढ़ वर्ष और रौशनी कुमारी 6 वर्ष शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-गुमला में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, स्कूटी की टक्कर के बाद हाइवा ने कुचला

धनबाद में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल

सरायकेला में टेलर और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, जिंदा जला एक चालक

Last Updated : Nov 5, 2024, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details