फतेहपुर :उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर और अमेठी में बीते बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, फतेहपुर जिले में गुरुवार को आकाशीय बिजली का कहर फिर देखने को मिला. हादसे में खेत में धान की रोपाई कर रही तीन महिलाओं की मौत हो गई और दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए. वहीं, दूसरी घटना में घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे काम कर एक महिला की मौत होने से कुल चार लोग मौत के आगोश में समा गए. घटना से गांव में हाहाकार मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, जनपद के मलवां थाना क्षेत्र के कुरुस्तीकला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से त्राहिमाम मचा हुआ है. कुरुस्तीकला गांव निवासी कुसमा देवी (40) पत्नी बुद्धराज, गोमती देवी (45) पत्नी राम पूजन, रामकुमारी (40) पत्नी इंद्रपाल की खेत में धान लगाते समय आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई, वहीं, सूरज पाल (35) पुत्र शिवराज पाल, शिवांगी (21) पुत्री छोटा पाल, रामश्री (45) पुत्र छोटा पाल गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि एक अन्य घटना में मलवां थाना क्षेत्र के बरमतपुर गांव निवासी शिखा देवी (19) पुत्री विमल की घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.
एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि जनपद के मलवा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से कुरस्ती कलां गांव में तीन व बरमतपुर में एक युवती की मौत हो गई. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मलवा थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
कौशांबी में आकाशीय बिजली से दो छात्र व शिक्षिका झुलसी, दो अन्य की मौत :कौशांबी जिले के कंपोजिट विद्यालय में आकाशीय बिजली गिरने से विद्यालय की छात्रा व अध्यापिका बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ी. आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल के विद्युत से चलने वाले अन्य उपकरण भी खराब हो गए. जानकारी होने पर एसडीएम सिराथू ने मौके पर पहुंच कर जांच की और छात्रा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई.
कड़ा बीआरसी के मलाक निदुरा गांव के कंपोजिट विद्यालय व सरसवां ब्लाक के अंधावा गांव के कंपोजिट विद्यालय में आकाशीय बिजली गिरी है. विद्यालय में बच्चे इंटरवेल होने के चलते अपनी क्लास रूम से बाहर थे. बिजली गिरने से मलाक निदुरा विद्यालय की कक्षा पांच की छात्रा नंदिनी को बचाने के चक्कर में शिक्षिका प्रीति सिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. एसडीएम सिराथू के मुताबिक, आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्रा व अध्यापिका बेहोश हुई, जिनका उपचार किया गया. स्कूल के बिजली के उपकरण खराब हुए हैं. ग़नीमत रही कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है. ऐसे ही सरसवां ब्लाॅक के अंधावा गांव के कंपोजिट में भी आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आने से शिखा देवी झुलस गई. बताया जा रहा है कि विद्यालय की खिड़की में लगा शीश टूटकर बिखर गया. इससे बच्चे दहशत में आ गए थे. शिक्षकों ने बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वही बनी ख़ास गांव की गंगादेई (50) खेत में धान की रोपाई कर रही थी, तभी बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से मौत हो गई.
करारी थाना क्षेत्र के सल्लहा गांव में संजीत कुमार (11) खेत में था. उसी समय बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए संजीत कुमार महुआ के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें झुलसकर संजीत की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं साथ रहे छोटेलाल (65) गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें : यूपी में बारिश का सितम: चंदौली-सुल्तानपुर, मैनपुरी और अमेठी में आकाशीय बिजली गिरने से 23 लोगों की मौत - Lightning in Sultanpur and Amethi
यह भी पढ़ें : कौशांबी में आकाशीय बिजली गिरने से मौत महिला समेत तीन लोगों की मौत, 18 लोग गंभीर रूप से झुलसे