प्रयागराज :प्रयागराज के हंडिया इलाके में कुएं दूषित पानी पीने से एक हफ्ते में एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 लोग बीमार बताए जा रहे हैं. दो बच्चों और दो बड़ों की मौत से गांव के साथ अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सीएचसी की टीम गांव जाकर बीमारों को दवाएं वितरित कर रही है. लोगों को जागरूक भी कर रही है.
मामला प्रयागराज के हंडिया इलाके के भदवा गांव का है. यहां एक कुएं का पानी गांववालों के लिए आफत बन गया है. इस गांव के अधिकतर घरों में लोग डायरिया की चपेट में आ चुके है. उल्टी दस्त की चपेट में आने से बीते एक हफ्ते में दो बच्चों और दो बड़ों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 20 से ज्यादा लोग बीमारी की चपेट में हैं. एक ही गांव के चार लोगों की मौत की खबर से प्रशासनिक अमले में हड़कंप है. हंडिया के एसडीएम खुद जायजा लेने भदवा गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से बात कर जरूरी इंतजाम के दिशा निर्देश दिए हैं.
सीएमओ डॉ. आशु पांडेय का कहना है कि गांव में दो बच्चों की मौत निजी अस्पताल में हुई है और एक बुजुर्ग की मौत हुई है. हालांकि उनकी मौत की वजह क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है. स्वास्थ विभाग की टीमों द्वारा कुएं और अन्य स्त्रोत के जल की जांच कराई जा रही है. सीएमओ का कहना है कि बरसात में उल्टी दस्त की बीमारी फैलती है. ऐसे में लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. फिलहाल गांव में स्वास्थ्य टीम लगी हुई है. स्थिति नियंत्रण में हैं.