उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में कुएं का पानी पीने से चार लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग बीमार - Contaminated water in Prayagraj - CONTAMINATED WATER IN PRAYAGRAJ

प्रयागराज के हंडिया इलाके में कुंए का पानी पीने से चार लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि सीएमओ इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. सीएमओ के अनुसार सभी की मौत अलग अलग कारणों से हुई है. घटना के बाद स्वास्थ्य टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है. CONTAMINATED WATER IN PRAYAGRA

लोगों से जानकारी लेते अधिकारी.
लोगों से जानकारी लेते अधिकारी. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 5:13 PM IST

प्रयागराज के भदवा गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम. (Video Credit : ETV Bharat)

प्रयागराज :प्रयागराज के हंडिया इलाके में कुएं दूषित पानी पीने से एक हफ्ते में एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 लोग बीमार बताए जा रहे हैं. दो बच्चों और दो बड़ों की मौत से गांव के साथ अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सीएचसी की टीम गांव जाकर बीमारों को दवाएं वितरित कर रही है. लोगों को जागरूक भी कर रही है.

लोगों से जानकारी लेते अधिकारी. (Photo Credit: ETV Bharat)

मामला प्रयागराज के हंडिया इलाके के भदवा गांव का है. यहां एक कुएं का पानी गांववालों के लिए आफत बन गया है. इस गांव के अधिकतर घरों में लोग डायरिया की चपेट में आ चुके है. उल्टी दस्त की चपेट में आने से बीते एक हफ्ते में दो बच्चों और दो बड़ों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 20 से ज्यादा लोग बीमारी की चपेट में हैं. एक ही गांव के चार लोगों की मौत की खबर से प्रशासनिक अमले में हड़कंप है. हंडिया के एसडीएम खुद जायजा लेने भदवा गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से बात कर जरूरी इंतजाम के दिशा निर्देश दिए हैं.

गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम. (Photo Credit: ETV Bharat)

सीएमओ डॉ. आशु पांडेय का कहना है कि गांव में दो बच्चों की मौत निजी अस्पताल में हुई है और एक बुजुर्ग की मौत हुई है. हालांकि उनकी मौत की वजह क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है. स्वास्थ विभाग की टीमों द्वारा कुएं और अन्य स्त्रोत के जल की जांच कराई जा रही है. सीएमओ का कहना है कि बरसात में उल्टी दस्त की बीमारी फैलती है. ऐसे में लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. फिलहाल गांव में स्वास्थ्य टीम लगी हुई है. स्थिति नियंत्रण में हैं.

सीएमओ के मुताबिक गांव में कई घरों में हैंडपंप लगे हुए हैं. एक कुएं से 20 25 लोग पानी पीते हैं और उसी कुएं के पानी के पीने से लोगों के बीमार होने की बात कही जा रही है. गांव के पानी के स्रोतों से यह पता लगाया जा रहा है कि पानी में क्लोरीन की मात्रा सही है कि नहीं. जिन परिवारों के बच्चों की मौत हुई है उनकी परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है कि कुएं का पानी पीने की वजह से ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी या बीमारी की वजह कुछ और है.

यह भी पढ़ें : साल्मोनेला और लेप्टोस्पायरोसिस जैसी बीमारियों का खतरा बारिश के मौसम में क्यों बढ़ जाता है? - Health Tips

यह भी पढ़ें : गंदे पानी की सप्लाई से परेशान BJP पार्षद ने एक्सईएन ऑफिस में उतारी आरती, घी-गुड़ से पूजा, कुर्सी छोड़कर भाग गए अफसर - BJP councilor protest

ABOUT THE AUTHOR

...view details