खूंटीः जिले में मंगलवार को हुई बेमौसम बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया. कई स्थानों में वज्रपात की भी सूचना है. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोग झुलस गए हैं. वज्रपात की घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. साथ ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. इसके बाद वज्रपात में झुलसे लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया है. जहां सभी झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है.
वज्रपात में झुलसने वालों के नाम
वज्रपात से झुलसे लोगों में मुरहू प्रखंड की गनालोया पंचायत के ओस्केया गांव निवासी 70 वर्षीय रास्वाल सोय मुरुम, 38 वर्षीय रुत सोय मुरुम और 15 वर्षीय सुभानी सोय मुरुम शामिल हैं, जबकि मुरहू के ही घाघरा में हुए वज्रपात से 50 वर्षीय तेतरी देवी भी झुलस गई हैं.
घर में ही गिरी आकाशीय बिजली, एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे
वज्रपात में झुलसी सुभानी सोय मुरुम ने बताया कि मंगलवार देर शाम तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी. इसी दौरान उसके घर पर ही वज्रपात हो गया. जिसमें घर में मौजूद उसके पिता, माता और बहन वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गए हैं. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि वज्रपात में झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं.