झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में वज्रपात से चार लोग झुलसे, तेज आंधी से कई घरों के एस्बेस्टस उड़े - खूंटी में वज्रपात

Lightning in Khunti. खूंटी के विभिन्न प्रखंडों में आंधी-बारिश और वज्रपात से काफी नुकसान हुआ है. वज्रपात से चार लोग झुलस गए हैं. वहीं आंधी से कई घरों के एस्बेस्टस उड़ गए.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-February-2024/jh-khu-1-vajrpaat-avb-jh10032_28022024132131_2802f_1709106691_101.jpg
Lightning In Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 28, 2024, 3:25 PM IST

वज्रपात में झुलसे लोग सदर अस्पताल में इलाजरत और जानकारी देते परिजन.

खूंटीः जिले में मंगलवार को हुई बेमौसम बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया. कई स्थानों में वज्रपात की भी सूचना है. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोग झुलस गए हैं. वज्रपात की घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. साथ ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. इसके बाद वज्रपात में झुलसे लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया है. जहां सभी झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है.

वज्रपात में झुलसने वालों के नाम

वज्रपात से झुलसे लोगों में मुरहू प्रखंड की गनालोया पंचायत के ओस्केया गांव निवासी 70 वर्षीय रास्वाल सोय मुरुम, 38 वर्षीय रुत सोय मुरुम और 15 वर्षीय सुभानी सोय मुरुम शामिल हैं, जबकि मुरहू के ही घाघरा में हुए वज्रपात से 50 वर्षीय तेतरी देवी भी झुलस गई हैं.

घर में ही गिरी आकाशीय बिजली, एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे

वज्रपात में झुलसी सुभानी सोय मुरुम ने बताया कि मंगलवार देर शाम तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी. इसी दौरान उसके घर पर ही वज्रपात हो गया. जिसमें घर में मौजूद उसके पिता, माता और बहन वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गए हैं. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि वज्रपात में झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं.


तेज आंधी से कई घरों के एस्बेस्टस उड़े

मंगलवार को देर शाम आंधी के साथ बारिश हुई और कई स्थानों में वज्रपात हुआ है. जिसमें खूंटी प्रखंड क्षेत्र के रेवा गांव में काफी नुकसान हुआ है. यहां रमेश महतो के घर पर एक विशाल पेड़ गिर गया. जिसमें उसका घर क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि तेज आंधी से कई घरों के एस्बेस्टस उड़ गए. बुधवार को खूंटी और मुरहू के बीडीओ स्थल का मुआयना करने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि वज्रपात में झुलसे लोगों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत, तीन झुलसे, 3 जानवरों की भी गई जान

Lightning In Khunti: वार्ड पार्षद पर आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात से सोमवारी देवी की मौत

खूंटी में आकाशीय बिजली का कहरः ढाई साल में 60 लोगों ने गंवाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details