पलामू:जिले में अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत चार लोगों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन चारों पर अफीम की खेती करने का आरोप है. पलामू पुलिस लगातार अफीम की खेती को नष्ट कर रही है. साथ ही खेती करने वालों के खिलाफ अभियान भी चल रही है.
इसी क्रम में खेती करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और जेल भेजा दिया गया है. वैसे लोग जिन पर अफीम की खेती करने का आरोप है उनकी गिरफ्तारी के लिए पलामू पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू किया है. नौडीहा बाजार थाना की पुलिस ने छतरपुर थाना क्षेत्र के धोबीडीह निवासी लवलेश यादव नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पाखी थाना की पुलिस ने मुकेश यादव नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुकेश यादव पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ का रहने वाला है. मनातू थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोविंद यादव और इंदर यादव को गिरफ्तार किया है. इंदर यादव तरहसी थाना क्षेत्र के ताल जबकि गोविंद यादव मनातू थाना क्षेत्र के बड़की नागद का का रहने वाला है.