नई दिल्ली/नोएडाः फर्जी बाबा बनकर महिलाओं के गहने और नकदी लेकर फरार होने वाले गिरोह के चार बदमाशों को सेक्टर-58 थाने की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सोडियम पर पानी छिड़क कर आग लगाते थे, ताकि लोगों को विश्वास में लिया जा सके कि ऐसा दैवीय शक्ति की वजह से होता है. आरोपियों के पास से टप्पेबाजी में इस्तेमाल होने वाली कार, घटना से संबंधित मोबाइल, दो चाकू, लकड़ी का टुकड़ा और सोडियम से भरी छोटी सफेद डिब्बी बरामद हुई है.
एसीपी 2 शैव्या गोयल ने बताया कि बीते दिनों इनपुट मिला था कि अलग-अलग थाना क्षेत्र में ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो महिलाओं को झांसे में लेने के लिए सोडियम पर पानी छिड़कर आग लगाता है. इसके बाद उनके कष्टों को दूर करने के लिए गहने और पैसे लेकर फरार हो जाता है. गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी. मुखबिर से मिले इनपुट पर सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने सोमवार को जयपुरिया चौराहे से छोटा डी पार्क की तरफ जाने वाले रास्ते पर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
लोगों को झांसा देकर ठगी: आरोपियों की पहचान दिल्ली के सीमापुर निवासी शेरू, जहीर और गुलहसन और गाजियाबाद के विजयनगर निवासी रियाजुद्दीन के रूप में हुई है. आरोपियों ने नोएडा के अलावा दिल्ली में भी कई वारदात की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी योजना के तहत सवारियों को अपनी कार में बैठाते हैं और सोडियम से लकड़ी के टुकड़े में आग लगाकर लोगों को भ्रमित करते हैं. गिरोह के कुछ आरोपी बाबाओं की वेशभूषा में रहते हैं. आरोपियों के पास से जो मोबाइल बरामद हुआ है, वह भी घटना से संबंधित है. बीते दिनों आरोपियों ने एक अनजान व्यक्ति को कार में बैठाया और भ्रमित कर उसका मोबाइल और पैसे लेकर फरार हो गए. मोबाइल गुल हसन के पास से मिला है. गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है .
आरोपी ऐसे जाल में फंसाते थे :आरोपी महिलाओं सहित अन्य लोगों से कहते थे कि तुम सबका भला करती हो लेकिन तुम्हारा कोई भला नहीं करता है. तुम अपने बच्चों की वजह से परेशान हो. घर में पैसा आता है पर जल्दी खर्च हो जाता है. ऐसी बाते सुनकर महिलाएं सहित अन्य लोग आरोपियों के झांसे में आ जाते थे. खुद को असली बाबा साबित करने के लिए आरोपी सोडियम पर पानी छिड़कते थे, जिससे उसमें आग लग जाती थी. आरोपी ऐसा करके यह दिखाते थे कि वे अपनी शक्तियों से बिना माचिस के ही आग लगा रहे हैं. ये सब देखकर महिलाएं सहित अन्य लोग झांसे में आ जाते थे.