प्रयागराज:स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहीं 4 साइकलि सवार छात्राओं को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी. जिले के मेजा में टिकुरी समहन गांव के पास हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गईं. इसमें एक छात्रा काफी देर तक ट्रक के नीचे फंसी रही, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. इसके बाद तीन छात्राओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. मौके पर पुलिस लोगों को शांत कराती रही. वहीं सुल्तानपुर में बस की टक्कर से 14 साल के छात्र की मौत हो गई. वह स्कूल के लिए निकला था.
मेजा थाना क्षेत्र में मंगलवार एक इंटर कॉलेज की छुट्टी के बाद 4 छात्राएं साइकिल से घर लौट रही थीं. उसी समय मेजा रोड हाईवे से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक ने छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी. मेजा के टिकुरी समहन गांव के पास ट्रक से टकराने के बाद साइकिल सवार एक छात्रा उसके नीचे फंस गयी. जबकि 3 अन्य छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. तीनों छात्राओं को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुचाया गया, जहां कुछ देर बाद ही एक छात्रा रिद्धि मिश्रा ने दम तोड़ दिया.
उधर, ट्रक के नीचे फंसी छात्रा छात्रा को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी बुलानी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से ट्रक के नीचे फंसी छात्रा को बाहर निकाला गया. उसकी हालत गंभीर बनी है. छात्रा को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. एक छात्रा की मौत से लोगों में काफी आक्रोश था. पहले ट्रक में तोड़फोड़ की गई, फिर आग लगा दी गई. पुलिस के सामने ही ट्रक धू-धूकर जलने लगा. डीसीपी यमुना नगर विवेक कुमार ने बताया कि हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है.