औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में ठनका का कहर देखने को मिला है. थोड़ी सी बारिश के दौरान हुए आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को जिले में लोग खेत में काम कर रहे थे, तभी वज्रपात की चपेट में आ गए. मरने वालों में 3 महिला और एक पुरूष शामिल हैं. बता दें कि, औरंगाबाद समेत आसपास के जिलों में मौसम ने करवट बदली है. बहुत दिनों बाद बारिश हुई है. ऐसे में कृषि कार्य कर रहे लोग अचानक वज्रपात की चपेट में आ गए.
औरंगाबाद में वज्रपात से 4 की मौत :वज्रपात से हुई मौत के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसरा है. जिले में वज्रपात से कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है. जिनकी हालत सामान्य बताई जा रही है. यह घटना औरंगाबाद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुईं हैं.
बारूण थाना क्षेत्र में दो की मौत : पहली घटना बारूण थाना क्षेत्र अंतर्गत छक्कन बिगहा गांव की है. जहां राम अवतार सिंह की 60 वर्षीय पत्नी सोनाहल देवी की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई, वो खेत में काम कर रही थी. दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के रेड़िया गांव निवासी विनय पाल की पत्नी जैतरी देवी के साथ घटी है. वो भी खेत में काम कर रही थी, इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गई.
खेत में काम करने के दौरान हादसा :तीसरी घटना मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरवां गांव की है. जहां के रहने वाले राजगीर महतो के 40 वर्षीय पुत्र महेश प्रसाद उर्फ गोरा की मौत ठनका की चपेट में आने से हो गई. वे खेत में धान की रोपनी के लिए मेढ़ बांधने गए थे. चौथी घटना टंडवा थाना क्षेत्र के खजूरी महेश गांव में घटी है. जहां रामदहीन पासवान की 55 वर्षीय पत्नी इंद्रावती देवी वज्रपात की चपेट आ गई. वह खेत में धान रोपनी करने पहुंची थी. इसी बीच बारिश होने लगी और अचानक ठनका गिर गया. जिसके चपेट में आने से मौत हो गई.