जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस ने रविवार को चार साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में दो सगे भाई में शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 17 मोबाइल, 22 सिम कार्ड, एक मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन जब्त किया है.
पकड़े गए साइबर अपराधियों में ये हैं शामिल
पकड़े गए साइबर अपराधियों में कमल राय, विमल राय, इरशाद अंसारी और अशरफ अंसारी शामिल हैं. इनमें कमल राय और विमल राय सगे भाई हैं. पुलिस के अनुसार दोनों भाई मिलकर साइबर अपराध को अंजाम देते थे.
पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 17 मोबाइल, 22 सिम कार्ड, नौ एटीएम कार्ड, दो बैंक पासबुक, दो चेक बुक, पांच पैन कार्ड, दो आधार कार्ड, एक मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन जब्त किया है. पुलिस के अनुसार जब्त वाहन को साइबर अपराधी साइबर अपराध में उपयोग करते थे.
फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बन कर करते थे ठगी
साइबर डीएसपी अशोक राम ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड बंद होने का भय दिखाकर लोगों को झांसा में लेते थे और साइबर ठगी का अंजाम देते थे. साथ ही गूगल-पे और फोन-पे पर फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाते थे.
करीब 30 राज्यों के लोगों से लाखों की ठगी का खुलासा
साइबर डीएसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों से पूछताछ में विभिन्न राज्यों के 30 लोगों से ठगी करने का पता चला है. साइबर अपराधी ज्यादातर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार और ओडिशा राज्य के लोगों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस साइबर अपराधियों के जब्त मोबाइल को खंगाल रही है, ताकि और भी जानकारी मिल सके.