झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लाखों की ठगी करने वाले चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, फोन पे के नाम पर लोगों को लगा रहे थे चूना

Four cyber criminals arrested in Jamtara.जामताड़ा में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि पुलिस भी साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला बिंदापाथर थाना क्षेत्र का है. जहां जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को रंगेहाथ दबोच लिया है.

Jamtara Cyber Police Action
Four Cyber Criminals Arrested

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 28, 2024, 6:42 PM IST

जामताड़ा:साइबर थाना की पुलिस ने पश्चिम बंगाल के नदिया और 24 परगना जिले के लोगों से लाखों रुपए साइबर ठगी करने वाले चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 12 मोबाइल और 13 फर्जी सिम कार्ड बरामद किया है. इसकी पुष्टि जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने की है.

बिंदापाथर के खैरा गांव से हुई साइबर अपराधियों की गिरफ्तारीःएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में छापेमारी कर रंगेहाथ चारों साइबर अपराधियों को दबोचा है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में रजाक अंसारी, इरफान अंसारी, राजोल अंसारी और मोइन अंसारी शामिल हैं.

फोनपे के नाम पर बंगाल के लोगों को लगाते थे चूनाःपकड़े गए साइबर अपराधियों का साइबर ठगी का तरीका अलग है. गिरफ्तार साइबर अपराधी फोनपे के नाम पर बंगाल के लोगों को झांसा में लेते थे और क्यूआर कोड डाउनलोड करा कर पैसा उड़ाते थे. जिसका खुलासा पुलिस की पूछताछ में साइबर अपराधियों ने किया है.

पश्चिम बंगाल के नदिया और 24 परगना जिले के लोगों से की थी साइबर ठगीः पकड़े गए साइबर अपराधियों ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के रहने वाले सुखदेव चंद देवनाथ से 10 लाख और साखीसब्द 24 परगना जिला के रहने वाले से शख्स से 20 लाख रुपए की साइबर ठगी की थी. इसके अलावे भी कई लोगों से लाखों की ठगी करने की जानकारी पुलिस को मिली है. ठगी के शिकार लोगों ने पश्चिम बंगाल पुलिस से शिकायत कर साइबर अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर अपराधियों को भेजा जेलःइस संबंध में जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में कांड संख्या 4/ 24 अंकित कर भादवी की धारा 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120 भी और 66 बीसीडी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार साइबर अपराधियों को जामताड़ा जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

लोगों से ठगी करते 10 साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार, कई फर्जी सिम भी बरामद

जामताड़ा में फरार साइबर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल

जामताड़ा में साइबर क्राइम के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details