जामताड़ा:साइबर थाना की पुलिस ने पश्चिम बंगाल के नदिया और 24 परगना जिले के लोगों से लाखों रुपए साइबर ठगी करने वाले चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 12 मोबाइल और 13 फर्जी सिम कार्ड बरामद किया है. इसकी पुष्टि जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने की है.
बिंदापाथर के खैरा गांव से हुई साइबर अपराधियों की गिरफ्तारीःएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में छापेमारी कर रंगेहाथ चारों साइबर अपराधियों को दबोचा है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में रजाक अंसारी, इरफान अंसारी, राजोल अंसारी और मोइन अंसारी शामिल हैं.
फोनपे के नाम पर बंगाल के लोगों को लगाते थे चूनाःपकड़े गए साइबर अपराधियों का साइबर ठगी का तरीका अलग है. गिरफ्तार साइबर अपराधी फोनपे के नाम पर बंगाल के लोगों को झांसा में लेते थे और क्यूआर कोड डाउनलोड करा कर पैसा उड़ाते थे. जिसका खुलासा पुलिस की पूछताछ में साइबर अपराधियों ने किया है.
पश्चिम बंगाल के नदिया और 24 परगना जिले के लोगों से की थी साइबर ठगीः पकड़े गए साइबर अपराधियों ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के रहने वाले सुखदेव चंद देवनाथ से 10 लाख और साखीसब्द 24 परगना जिला के रहने वाले से शख्स से 20 लाख रुपए की साइबर ठगी की थी. इसके अलावे भी कई लोगों से लाखों की ठगी करने की जानकारी पुलिस को मिली है. ठगी के शिकार लोगों ने पश्चिम बंगाल पुलिस से शिकायत कर साइबर अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.