छपरा: बिहार की छपरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर थानेकी पुलिस ने ठगी करने वालों को 4 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. साइबर थाना पुलिस के द्वारा मांझी थानान्तर्गत आर्थिक फ्रॉड काण्ड के 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं. आरक्षी उपाधीक्षक अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है.
11 मई को मिली जानकारी: उन्होंने बताया कि 11 मई को सारण साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मांझी थाना क्षेत्र के दिलीप कुमार द्वारा अपने पड़ोसी सचिन कुमार चौधरी को प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत लाभ दिलवाने का झांसा देकर छपरा के बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक में खाता खोलवाकर इनके अकाउंट से करोड़ों रुपया का लेनदेन किया जाएगा. जो एक प्रकार का आर्थिक धोखाधड़ी है.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी:इस संबंध में सारण साइबर थाना में 11 मई को कांड संख्या -151/24 को IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद दिनांक 21 फरवरी को सारण साइबर थाना द्वारा काण्ड के नामजद अभियुक्त दिलीप कुमार, कृष्णा राम, विकाश कुमार दास, सुनील कुमार राम को गिरफ़्तार किया गया. वहीं, इस कांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने में अमन, पुलिस उपाधीक्षक निरंजन कुमार, साइबर थाना, एवं थाना के अन्य कर्मी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
"सचिन चौधरी ने बताया था कि उनके पड़ोसी दिलीप चौधरी ने खाते में कृषि योजना के अंतर्गत राशि आएगी का झांसा देकर उनका खाता खुलवाया था. बाद में जब उन्हें पता चला कि उनके खाते से पैसा निकालने का खेल चल रहा है तो उन्होंने डीएसपी सह थानाध्यक्ष अमन कुमार से मिलकर लिखित शिकायत की. उसके बाद पुलिस से जांच शुरू की और चार अपराधियों की गिरफ्तार किया." - अमन, डीएसपी सह थानाध्यक्ष, साइबर थाना, छपरा
इसे भी पढ़े- बिहार का शेखपुरा बना साइबर अपराध का गढ़, जल्द पैसे कमाने की लालच में युवा बढ़ा रहे कदम - Cyber Fraud In Sheikhpura