जमई: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किला पर हर साल देश के प्रधानमंत्री तिरंगा झंडा फहराते है. इस समारोह में देश और विदेश के मेहमान भाग लेते हैं. पीएम मोदी इस साल 15 अगस्त को झंडोत्तोलन करेंगे. लाल किला में आयोजित समारोह में बिहार के 61 दंपती प्रधानमंत्री के विशेष मेहमान बनने वाले हैं. जमुई जिले से भी 4 दंपतियों का नाम चयन के लिए भेजा गया है. सभी मोदी के बुलावे का इंतजार कर रहे हैं.
पीएम मोदी के बुलावे का इंतजार:15 अगस्त को लाल किला पर झंडोत्तोलन समारोह में शामिल होने के लिए जमुई के चार दंपती पीएम मोदी के बुलावे का इंतजार कर रहे हैं. जिसमें जमुई जिले के खैरा प्रखंड से विरस्पत मांझी और पत्नी शांति देवी, सोनो प्रखंड से सोनी देवी और पति अजय कुमार सिंह, बरहट प्रखंड से दिनेश कुमार यादव और सुलेखा देवी और लक्ष्मीपुर प्रखंड से मनोज कुमार पत्नी चंदा देवी के नामों को दिल्ली भेजा गया है.
38 वर्ष से मनरेगा में दे रहे सेवा: खैरा प्रखंड के चंद्रपुरा मांझी टोला की रहने वाले दंपती 64 वर्षीय विरस्पत मांझी और पत्नी 57 वर्षीय शांति देवी पिछले 38 वर्ष से बड़ीबाग स्थित खैरा प्रखंड कार्यालय में सेवा दे रहे हैं. कभी बाल विकास कार्यालय तो कभी मनरेगा कार्यालय में सेवा देते हैं.
दुकान से चला रहे जिविका: सोनो प्रखंड के पिपराबांक गांव से दंपती सोनी देवी और पति अजय कुमार सिंह पहले बच्चों को टयूशन पढ़ाते थे. फिर जीविका से लोन लेकर श्रृंगार, परचून कपड़े, सत्तू, निमकी की दुकान खोला. उनकी पत्नी सिलाई कढ़ाई करती है. वे अपनी दो बेटियों को सरकारी स्कूल में ही पढ़ाकर अच्छा भविष्य देना चाहती हैं.