मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के गोविंदगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को गंडक नदी में स्नान करने के दौरान चार बच्चे डूब गए. घटना की जानकारी मिलने पर अरेराज अंचलाधिकारी और गोविंदगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश शुरू की. लापता बच्चों का पता नहीं चल सका. अंधेरा हो जाने के कारण बच्चों की तलाश रोक दी गई.
गोविंदगंज की है घटनाः घटना गोविंदगंज थाना क्षेत्र के सरेया गांव के पास गंडक नदी में घटी है. लापता बच्चे अपनी रिश्तेदारी में गोविंदगंज के सरेया गांव आए थे. मिली जानकारी के अनुसार गोविंदगंज के सरैया गांव के रहने वाले अमावस सहनी के यहां उनके रिश्तेदार अपने परिवार के साथ एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे. जिसमें यूपी के कुशीनगर के रहने वाले रामकिशोर सहनी और पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र के सेनुवरिया के रहने वाले मोहन सहनी का परिवार भी आया था.
नहाने के दौरान हुआ हादसाः सोमवार की शाम में अमावस सहनी की 19 वर्षीया बेटी शिबू कुमारी के साथ मोहन सहनी का 17 वर्षीय पुत्र मुरारी कुमार और रामकिशोर सहनी की नौ वर्षीया पुत्री आशा कुमारी एवं सात वर्षीय शिवम कुमार नदी की ओर पड़ने वाले खेतों में घूमने गए थे. घूमने के बाद सभी बच्चे नदी के किनारे पहुंचे. जहां आशा कुमारी और शिवम कुमार गंडक नदी में स्नान करने गए. नदी में पानी का बहाव तेज था. गहरे पानी मे दोनों बच्चे डूबने लगे, जिन्हें बचाने के लिए आशा कुमारी और मुरारी नदी में गये लेकिन वे दोनों भी डूब गए.