बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में डूबने से चार बच्चों की मौत, नहाते समय एक बालक गहरे पानी में चला गया, उसे बचाने के क्रम में सभी डूबे - Bhagalpur Four children died

भागलपुर में नदी में डूबने से चार बच्चे की मौत हो गयी. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र की है. एक बच्चे को डूबते देख उसे बचाने के चक्कर में बारी-बारी से सभी बच्चे डूब गए. एक साथ डूबने से चार बच्चों की हुई मौत से गांव मातम पसरा है. पढ़ें, विस्तार से.

भागलपुर
भागलपुर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 4:34 PM IST

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में नदी में डूबने से एक साथ चार बच्चों की मौत हो गयी. चारों बच्चों में तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. चौथे बच्चे की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हुई. जगदीशपुर थाना क्षेत्र की दिननगर पुरैनी की घटना है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इस घटना के बाद दिननगर पुरैनी में मातम का माहौल है.

कैसे हुई घटनाः बताया जाता है कि चारों बच्चे स्नान करने गये थे. चारो नदी में स्नान कर रहे थे. तभी एक बच्चा स्नान के दौरान नदी में डूबने लगा. दूसरे बच्चे ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी डूबने लगा. फिर तीसरे बच्चे ने अपने साथी को डूबते देखा. वह भी नदी में कूद पड़ा. नदी की धार में वह भी बहने लगा. फिर चौथे बच्चे ने भी कूद कर तीनों की जान बचाने की कोशिश की. चारों बच्चे एक-एक कर नदी में समा गए. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. अस्पताल पहुंचाया गया.

मृतकों में तीन एक ही परिवार केः नदी में डूबने से जिन बच्चों की मौत हुई है उनमें 12 वर्ष का मोहम्मद शाहनवाज, आठ वर्षीय मोहम्मद अरबाज 8 वर्ष, आठ वर्षीय मोहम्मद ढिल्लो और 14 वर्ष का मोहम्मद सैफ है. इनमें तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं. मृत बच्चे के पिता ने बताया कि वह मोहल्ले में घूम घूम कर फल बेचता है. फल विक्रेता मोहम्मद साबिर ने बताया कि दो बच्चे उसके हैं. एक बच्चा उनका साला है. चौथा बच्चा भी इसी गांव का है.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में स्नान के दौरान दो भाई डूबे, एक को बचाने में दूसरे ने गंवाई जान

इसे भी पढ़ेंः सुपौल में नहर में डूबने से दो सगी बहनों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details