दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर डॉक्टरों को भेजा रंगदारी का लेटर, चार गिरफ्तार - 4 ARRESTED FOR DEMANDING EXTORTION

दिल्ली में डॉक्टरों को लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी के नाम पर रंगदारी का लेटर भेजा गया. पूछताछ में आरोपियों ने पूरे मामले का खुलासा किया.

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर डॉक्टरों से ठगी करने वाले चार गिरफ्तार
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर डॉक्टरों से ठगी करने वाले चार गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 14, 2025, 1:32 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर पश्चिम दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी के नाम पर दिल्ली के डॉक्टर से रंगदारी मांगने के लिए लेटर भेजने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दीप चंद बंधु अस्पताल के सीएमओ समेत 10 डॉक्टर को वसूली के लिए लेटर भेजे थे. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

डॉक्टरों को भेजे गए लेटर में लिखा गया कि वे लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी हैं और पैसे ना देने पर अंजाम भुगतना होगा. इसके बाद दीप चंद बंधु अस्पताल के सीएमओ अभिषेक ने भारत नगर थाने में 10 जनवरी को शिकायत दी गई, जिसपर डीसीपी भीष्म सिंह के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. आरोपियों की पहचान ऋषि शर्मा (41), अरुण वर्मा (38), सबल सिंह (45) और हर्ष (38) के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, इनमें से सबल सिंह गांव का प्रधान है. वहीं हर्ष ने रेहड़ी पटरी लगाता था. आरोपियों ने शॉर्टकट से पैसा कमाने का प्लान बनाया, लेकिन इसी ने उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया. इनके पास से 11 मोबाइल, फोन तीन लैपटॉप, 12 एटीएम कार्ड और 140 लेटर भी बरामद किए गए हैं. इन लेटर को वे अन्य डॉक्टरों को भेजने वाले थे. पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गैंग पहले मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था. जब यह तरीका पुराना हुआ तो आरोपियों ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम इस्तेमाल करने की योजना बनाई.

आरोपियों की पहचान के लिए कई अभियान भी चलाए गए, जिसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली. आरोपियों को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से गिरफ्तार किया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. - भीष्म सिंह, डीसीपी

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details