नई दिल्ली/नोएडा:चोरी की गाड़ियों के चेचिस नंबर बदलकर बेचने वाले गिरोह के चार आरोपियों को सेक्टर-63 पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से चोरी की सात गाड़ियां बरामद की गई है. बरामद की गई गाड़ियों की कीमत लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है. मामले में सरगना की तलाश भी जारी है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फरीदाबाद निवासी कुलदीप यादव, अभिषेक कुमार, संकेत कुमार सिंह और अमन कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सभी गाड़ियों को उनके साथी पुरू, मोहसीन, कुंदन गिरी, जंयत उर्फ जीना और नौशाद द्वारा चोरी कर उसका क्लोन (फर्जी नंबर प्लेट व चेचिस) बनाकर एक खरीद-ब्रिक्री करने वाली कंपनी को बेची जाती थी. इससे जो धनराशि आती थी वह उनके खातों में आती थी.
गाड़ियो को चोरी करने का कार्य मोहसीन, पुरू, नौशाद द्वारा किया जाता था. वहीं उस कंपनी के पूर्व कर्मचारी कुंदन गिरि जयंत कुमार द्वारा निरीक्षण कराकर उस खरीद-ब्रिक्री करने वाली कंपनी को बेचा जाता था. नोएडा पुलिस के अनुसार, आरोपी कुंदन गिरि, जयंत कुमार, पुरू, मोहसीन और नौशाद को लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने एवं उनकी क्लोनिंग कर खरीद ब्रिक्री करने वाली कंपनी के माध्यम से विक्रय करने के मामले में पहले ही दिल्ली की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं, मामले में शामिल अन्य आरोपी और गाड़ियों की बरामदगी की गई है. आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इन वाहनों का संचालन कर रहे थे. साथ ही इन वाहनों को बेचने की फिराक में भी थे. पुलिस अन्य वाहनों का पता लगा रही है. आशंका है कि इन्होंने चोरी की कई और गाड़ियों को चूना लगाकर लोगों को बेचा है.