बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में पूर्व वार्ड पार्षद लापता, परिजनों को सता रही अनहोनी की आशंका - Missing From Madhubani - MISSING FROM MADHUBANI

Former Ward Commissioner Missing: मधुबनी में बीती रात से पूर्व वार्ड पार्षद रामेश्वर मुखिया लापता है. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. बताया जा रहा कि वह अपनी बेटी के घर आए हुए थे. परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है.

Former Ward Commissioner Missing
मधुबनी में पूर्व वार्ड आयुक्त रामेश्वर मुखिया लापता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 2, 2024, 1:15 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 1:40 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मधुबनी नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद रामेश्वर मुखिया सोमवार रात से लापता हो गए हैं. परिजनों ने अपने स्तर से उन्हें रात भर ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है.

रहिका थाना क्षेत्र से हुए लापता:बताया जा रहा कि वह अपने बेटी के घर रहिका थाना क्षेत्र के सप्ता गांव गए हुए थे. 5 दिन पहले ही यहां आए थे लेकिन देर रात से लापता हो गए है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके लापता होने की जानकारी पत्नी घूर्णी देवी ने दी है.

29 जून को बेटी के घर आए थे:पूर्व वार्ड आयुक्त घूरनी देवी ने बताया कि 29 जून को हम लोग मधुबनी आए थे. उसके बाद अपनी बेटी के घर आ गए. बीती रात वह अचानक घर से लापता हो गए है. हमें किसी अप्रिय घटना की आशंका सता रही है.

15 साल तक वार्ड पार्षद रहे:बता दें कि रामेश्वर मुखिया लगातार 15 वर्षों तक नगर पंचायत झंझारपुर के वार्ड नंबर 9 के वार्ड पार्षद के पद पर रहे हैं. 5 साल के लिए उनकी पत्नी वार्ड आयुक्त रही है. 2023 के चुनाव में वह चुनाव नहीं लड़े थे. वहीं, मछुआ सोसाइटी झंझारपुर प्रखंड में सदस्य से उप समिति सदस्य के पद पर हैं.

तलाश में जुटी स्थानीय पुलिस: वहीं, झंझारपुर प्रखंड मछुआ समिति के अध्यक्ष घुरन मुखिया ने भी कई सालों तक समिति के सदस्य के रूप में रही हैं. वहीं, वार्ड 14 के वार्ड आयुक्त रोशन झा ने बताया पूर्व वार्ड आयुक्त रमेश शर्मा मुखिया बीती रात से लापता है. उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. उनकी पत्नी के द्वारा पुलिस को लिखित आवेदन सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिया गया है.

इसे भी पढ़े-लापता बीजेपी नेता के बेटे को पुलिस ने दिल्ली से किया सकुशल बरामद, आशु खोलेगा कई राज! - Patna Kidnaping Case

Last Updated : Jul 2, 2024, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details