हजारीबागः भाजपा नेता राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने हजारीबाग में जमकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड की डेमोग्राफी खतरे में है. यहां की जनता सरकार से त्रस्त है. रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं. वहीं उन्होंने शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण पर कहा कि इस राज्य में सबसे अधिक रोजगार भाजपा की सरकार ने दिया है. पुराने सारे रिकॉर्ड देख सकते हैं. राज्य का विकास सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चतरा और सिमरिया में भाजपा के विजय संकल्प महासभा में शामिल होने के बाद शनिवार को हजारीबाग पहुंचे. जहां भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि वह किसी भी प्लेटफार्म में चर्चा करने के लिए तैयार हैं कि सरकार ने कितना रोजगार दिया है. समय से पूर्व विधानसभा चुनाव होने की संभावना पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव से हेमंत सोरेन क्यों डरते हैं. एक मुख्यमंत्री को हटाकर खुद से फिर से मुख्यमंत्री बन जाना यह सत्ता का लोभ दिखता है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हजारीबाग में राज्य सरकार पर जमकर निशान साधा. उन्होंने राज्य सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सरकार रोजगार देने में भी विफल रही. यहां की जनता सरकार से त्रस्त है. राज्य में भ्रष्टाचार का आलम सर चढ़कर बोल रहा है. भ्रष्टाचार के आतंक में यह सरकार डूबी हुई है. आम जनता की आकांक्षा को सरकार पूरा नहीं कर पा रही है. आलम यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का घर भी बालू की कमी के कारण तैयार नहीं हो पा रहा है. सपनों के राज्य आकांक्षा को भाजपा ने पूरा किया था. झारखंड की डेमोग्राफी खतरे में है.