उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत पर सुनवाई 5 नवंबर को, SC के आदेश पर बदली तारीख - ALLAHABAD HIGH COURT

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) को जमानत पर 10 दिन के भीतर सुनवाई का निर्देश दिया था.

Photo Credit- ETV Bharat
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 5 नवंबर को होगी सुनवाई (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2024, 8:39 PM IST

प्रयागराज:कानपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की सजा के खिलाफ अपील व जमानत पर सुनवाई 5 नवंबर को होगी.

शुक्रवार को यह प्रकरण पूर्व निर्धारित तिथि से पहले लिस्ट हुआ. सोलंकी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जल्दी सुनवाई की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को जमानत पर 10 दिन के भीतर सुनवाई का निर्देश दिया था. आदेश के परिपेक्ष्य में हाइकोर्ट में लिस्टिंग एप्लीकेशन डाली गई. इस पर सुनवाई के बाद अदालत ने जमानत पर सुनवाई के लिए 5 नवंबर की तिथि नियत की है. पूर्व में इस पर 6 नवंबर को सुनवाई होनी थी.

सोलंकी बंधुओं पर कानपुर की एक महिला का घर जलाने के केस में अदालत ने सात साल कैद की सजा सुनाई है. इसे उन्होंने अपील में चुनौती दी है. सात साल की कैद की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने की मांग में राज्य सरकार ने भी शासकीय अपील दाखिल की है. कानपुर की अदालत ने इरफान व अन्य के विरुद्ध सात साल की सजा सुनाई थी. अपील के लंबित रहने के दौरान जमानत पर रिहा करने की मांग की गई है.

जेल में बदं इरफान सोलंकी को जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली नजीर फातिमा की झोपड़ी में आग लगाने के केस में दोषी करार दिया गया था. इस मामले में कानपुर की MP-MLA अदालत ने 3 जून 2024 को उन्हें दोषी करार देते हुए 7 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को झटका; परिसर के दोबारा ASI सर्वे की मांग कोर्ट ने खारिज की

ABOUT THE AUTHOR

...view details