जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर मतदान होने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता दूसरे राज्यों में चुनावी प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन राज्यों में कांग्रेस के प्रचार अभियान को धार देंगे. इसी तरह पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी तीन राज्यों में कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट छत्तीसगढ़ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह असम के प्रभारी होने के नाते इन दोनों राज्यों में चुनावी अभियान की कमान संभाले हुए हैं. कांग्रेस के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में पार्टी के चुनावी अभियान को धार देंगे और प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. जबकि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पंजाब, मध्यप्रदेश और गुजरात में चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे.
छत्तीसगढ़ में पायलट, असम में जितेंद्र सिंह सक्रिय :कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट छत्तीसगढ़ के प्रभारी हैं. जबकि पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह असम के प्रभारी हैं. ऐसे में इन दोनों नेताओं ने इन प्रदेशों में पहले से ही पार्टी के चुनावी अभियान की कमान संभाल रहे हैं. इन दोनों राज्यों के अलावा ये अन्य राज्यों में भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव का रण: डोटासरा से मुरारी, हरिश्चंद्र, यादव और भजनलाल ने की मुलाकात, दिया चुनाव का फीडबैक - Candidates Met Dotasra
सीमावर्ती जिलों के नेताओं को यह अहम जिम्मेदारी : राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ की सीमा पंजाब से लगती है. जबकि डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों की सीमा गुजरात से लगती है. ऐसे में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के विधायक और नेता पंजाब के राजस्थान से सटी लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगे. जबकि बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिले के विधायक और नेता गुजरात की राजस्थान के सीमावर्ती सीटों पर कमान संभालेंगे.