राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के गढ़ सहित इन 3 राज्यों में कांग्रेस के चुनावी अभियान को धार देंगे गहलोत, डोटासरा भी इन प्रदेशों में करेंगे प्रचार - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024, राजस्थान की सभी 25 सीटों पर मतदान होने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. पूर्व सीएम अशोक गहलोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात सहित तीन राज्यों में प्रचार करेंगे तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी तीन राज्यों में सभाएं व रैलियां करेंगे.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 1, 2024, 10:15 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर मतदान होने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता दूसरे राज्यों में चुनावी प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन राज्यों में कांग्रेस के प्रचार अभियान को धार देंगे. इसी तरह पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी तीन राज्यों में कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट छत्तीसगढ़ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह असम के प्रभारी होने के नाते इन दोनों राज्यों में चुनावी अभियान की कमान संभाले हुए हैं. कांग्रेस के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में पार्टी के चुनावी अभियान को धार देंगे और प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. जबकि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पंजाब, मध्यप्रदेश और गुजरात में चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे.

छत्तीसगढ़ में पायलट, असम में जितेंद्र सिंह सक्रिय :कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट छत्तीसगढ़ के प्रभारी हैं. जबकि पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह असम के प्रभारी हैं. ऐसे में इन दोनों नेताओं ने इन प्रदेशों में पहले से ही पार्टी के चुनावी अभियान की कमान संभाल रहे हैं. इन दोनों राज्यों के अलावा ये अन्य राज्यों में भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे.

Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव का रण: डोटासरा से मुरारी, हरिश्चंद्र, यादव और भजनलाल ने की मुलाकात, दिया चुनाव का फीडबैक - Candidates Met Dotasra

सीमावर्ती जिलों के नेताओं को यह अहम जिम्मेदारी : राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ की सीमा पंजाब से लगती है. जबकि डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों की सीमा गुजरात से लगती है. ऐसे में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के विधायक और नेता पंजाब के राजस्थान से सटी लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगे. जबकि बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिले के विधायक और नेता गुजरात की राजस्थान के सीमावर्ती सीटों पर कमान संभालेंगे.

दक्षिण के प्रवासियों को भी साधेंगे :राजस्थान के प्रवासी बड़ी संख्या में गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में रहते हैं. लंबे समय से इन राज्यों में रह रहे परिवारों का वहीं पर मतदाता सूची में नाम है. ऐसे में राजस्थान के कांग्रेस के नेता इन राज्यों में भी चुनावी सभाएं करेंगे. अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा की गुजरात और महाराष्ट्र के साथ ही तमिलनाडु और कर्नाटक में भी चुनावी सभा करवाने की प्लानिंग है.

इसे भी पढ़ें -कार्यकर्ताओं से मिले लोकसभा प्रत्याशी, लिया फीडबैक, किए जीत के दावे - LS Candidate Took Feedback

गुजरात के प्रभारी रह चुके हैं गहलोत :पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रहते गुजरात के प्रभारी रह चुके हैं. उनके प्रभारी रहते कांग्रेस ने गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी चुनौती दी थी. ऐसे में इस बार लोकसभा चुनाव में भी गुजरात में अशोक गहलोत के अनुभव का कांग्रेस को फायदा मिलने की संभावना है.

2 मई से तीन राज्यों में मोर्चा संभालेंगे गहलोत :अशोक गहलोत के कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि गहलोत 2 मई से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र जाएंगे. साथ ही कहा गया है कि वे राजस्थान कि 22 लोकसभा सीटों और गुजरात के बनासकांठा लोकसभा क्षेत्र में प्रचार कर चुके हैं. इसके अलावा बेंगलुरू, चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details