पलामू: पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद कामेश्वर बैठा ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. कामेश्वर बैठा पलामू संसदीय क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
दरअसल, कामेश्वर बैठा अपने समय में माओवादियों के टॉप कमांडर रहे हैं. वे देश के पहले नेता हैं जो माओवाद से निकलकर सांसद बने. 2009 में कामेश्वर बैठा झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर पलामू से सांसद चुने गये. हालांकि, बाद में वे राजद में शामिल हो गए. अब उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
कामेश्वर बैठा ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया है और बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ले ली है. वह पलामू लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और इंडिया गठबंधन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों आरएसएस से निकले हैं.
उन्होंने कहा कि अगर कोई अकेला सांसद या विधायक है तो वह कभी भी पार्टी बदल सकता है. झारखंड में राजद का एक ही उम्मीदवार है, कुछ भी हो सकता है. कामेश्वर बैठा ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है और वे शुरू से ही संविधान को बचाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं.