संभल: यूपी के संभल जिले के मोहल्ला दीपा सराय का रहने वाला मोहम्मद उस्मान इन दिनों पाकिस्तान के लाहौर जेल में बंद है. उस्मान को पाकिस्तान में गिरफ्तार करने की जानकारी सामने आई है. वह कई सालों से गायब था और उसके पाकिस्तान में होने की आशंका जाहिर की जा रही थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि उसे कई महीने पहले गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद उस्मान ने पूछताछ में पाकिस्तान के अधिकारियों को जानकारी दी है कि वह संभल से पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का पड़ोसी है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार को इसकी जानकारी भेजी है. वहीं केंद्र सरकार की ओर से संभल पुलिस से इस संबंध में सत्यापन करने को कहा गया है.
बता दें कि संभल के 12 लोग कई साल से गायब चल रहे हैं और सभी के पाकिस्तान में होने की आशंका है. फिलहाल उस्मान लाहौर जेल में है. वहीं संभल पुलिस से उसके बारे में जानकारी मांगी गई है. वहीं इस मामले में संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मोहम्मद उस्मान के बारे में जानकारी मांगी गई है जो पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद है. उन्होंने कहा कि कॉम्पटेंट अथॉरिटी से एक लेटर मिला है. जिसमें मोहम्मद उस्मान की वेरिफिकेशन के बारे में जानकारी मांगी गई है.
संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद उस्मान पुत्र खुर्शीद निवासी अजमल रोड दीपा सराय थाना नखासा का रहने वाला है. वर्तमान में पाकिस्तान की लाहौर सेन्ट्रल जेल में बंद है. मोहम्मद उस्मान के परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक यह वर्ष 2012 से फरार है.