झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में बोले पूर्व सांसद रविन्द्र राय, झारखंड में जंगल राज जैसी स्थिति - BJP Parivartan Yatra

Parivartan sabha in Dhanbad.पूर्व सांसद रविन्द्र राय धनबाद में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दौरान जमकर हेमंत सरकार पर बरसे. उन्होंने कहा कि झारखंड में जंगल राज जैसी स्थिति है. इसलिए राज्य में परिवर्तन जरूरी है.

BJP Parivartan Yatra
धनबाद में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल पूर्व सांसद रविन्द्र राय, विधायक व अन्य. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2024, 2:17 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 3:47 PM IST

धनबादःभारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है. इस क्रम में मंगलवार को निरसा विधानसभा में भी परिवर्तन यात्रा निकाली गई. मैथन से निकाली गई परिवर्तन यात्रा मैथन मोड़, कुमारधुबी चौक, चिरकुंडा शहीद चौक होते हुए पंचेत पहुंची. पंचेत में परिवर्तन यात्रा जनसभा में तब्दील हो गई. यात्रा में निरसा से भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, गिरिडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र राय, मधुरेंद्र गोस्वामी और पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

वहीं निरसा के हर चौक-चौराहे पर ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ परिवर्तन यात्रा रथ का स्वागत किया गया. इस क्रम में कुमारधुबी चौक पर भाजपाइयों ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

बयान देते गिरिडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र राय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हेमंत सरकार में राज्य में जंगल राज

इस मौके पर गिरिडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र राय ने कहा कि भाजपा ने बड़े ही सपनों के साथ झारखंड राज्य का गठन किया था. लेकिन वर्तमान हेमंत सरकार में झारखंड में जंगल राज जैसी स्थिति है. उन्होंने कहा कि जब से हेमंत सरकार सत्ता में आई है, तब से झारखंड में लूट राज्य बन गया है. सरकार में बलात्कारियों को संरक्षण मिल रहा है और उग्रवाद फिर से पनप रहा है. इस जंगल राज से और झारखंड मुक्ति मोर्चा से राज्य के लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए परिवर्तन यात्रा कर रहे हैं.

धनबाद के निरसा में बीजेपी की परिवर्तन सभा. (फोटो-ईटीवी भारत)

हेमंत सरकार वादे निभाने में विफल

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने सत्ता में आने से पहले कई वादे किए थे, लेकिन एक भी वादे पूरे नहीं हुए. न तो बेरोजगारी दूर हुई और न बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता मिला. उन्होंने कहा कि जब चुनाव के दो माह शेष बचे हुए हैं, तब जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह की योजना लाई जा रही है.

सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते भाजपाई. (फोटो-ईटीवी भारत)

झारखंड में बनेगी डबल इंजन की सरकार

मंईयां सम्मान योजना पर पूर्व सांसद रविन्द्र राय ने कहा कि ऐसी योजना भारतीय जनता पार्टी शासित छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में चल रहा है. उन्होंने कहा कि झामुमो जनता को ठगने का कार्य कर रहा है. झामुमो, कांग्रेस की चंगुल में है और कम्युनिस्ट लाल झंडा वाली पार्टी बिना सरकार में शामिल हुए लूट में शामिल हैं. इनकी सांप-नेवले जैसी दोस्ती है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए झारखंड में डबल इंजन वाली सरकार फिर से बनानी है.

ये भी पढ़ें-

कोल्हान में बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 2.87 लाख रिक्त पद भरने का होगा फैसला - BJP Parivartan Yatra

हेमंत सोरेन की सरकार जिहादी कल्याण की सरकार, झारखंड और हिमाचल की स्थिति एक जैसी : अनुराग ठाकुर - BJP Parivartan Yatra

कोडरमा में गरजे यूपी के उपमुख्यमंत्री, कहा- झारखंड में चल रही जमानत वाली सरकार - BJP Parivartan Yatra

Last Updated : Sep 24, 2024, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details