कुल्लू:मंडी संसदीय सीट से टिकट नहीं मिलने से पिछले कई दिनों से पूर्व सांसद महेश्वर सिंह नाराज चल रहे थे. ऐसे में उनके कांग्रेस में जाने की खबरें सामने आ रही थी. लेकिन महेश्वर सिंह ने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा, वह जीवन भर पीएम मोदी के लिए काम करेंगे. उनके इस बयान से स्पष्ट हो गया है कि वह अब कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे, बल्कि भाजपा का साथ देंगे.
मंडी सीट से भाजपा का टिकट न मिलने से नाराज पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के घर पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैठक की. इस दौरान कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने के अटकलों को महेश्वर सिंह ने खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ किया कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. पूर्व सांसद ने कहा वह जीवन भर पीएम मोदी के लिए काम करेंगे और पार्टी का साथ देंगे.
गौरतलब है कि महेश्वर सिंह मंडी सीट से टिकट न मिलने से नाराज थे. इसको लेकर उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोरों पर थी. लेकिन उन्होंने अपने घर बुलाई बैठक में यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पीएम मोदी के लिए ही काम करेंगे. हालांकि, इस दौरान उन्होंने मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत का नाम नहीं लिया और सिर्फ मोदी को कामयाब करने की बात कही.