उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद निरहुआ बोले- आजमगढ़ छोड़ना नहीं है, 5 साल बाद जनता मांगेगी हिसाब - Former MP Dinesh Lal Yadav Nirhua - FORMER MP DINESH LAL YADAV NIRHUA

आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सांसद धर्मेंद्र यादव (Former MP Dinesh Lal Yadav Nirhua) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं आजमगढ़ में डट के खड़ा रहूंगा.

पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ
पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 4:29 PM IST

पूर्व सांसद निरहुआ ने मीडिया से की बातचीत (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

आजमगढ़ : जिले की सदर सीट से चुनाव हारने के बाद आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि वह चुनाव हारने के बाद लखनऊ गए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले.

उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने कहा कि आपने चुनाव बहुत अच्छा लड़ा और आपको आजमगढ़ छोड़ना नहीं है. आगे उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश में दोनों जगह सरकार हमारी है जिससे आजमगढ़ में कोई भी विकास का कार्य रुकेगा नहीं. उन्होंने कहा कि 3 लाख 47 हजार लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया है. उस आशीर्वाद के दम पर मैं आजमगढ़ में डट के खड़ा रहूंगा और 5 साल बाद जब फिर से चुनाव होगा तो फिर हम लोग यहां के सांसद धर्मेन्द्र यादव से सवाल पूछेंगे हमने जो दो साल में आजमगढ़ के लिए किया था, वह जनता के सामने है. लेकिन, आपने 5 साल में कितना काम किया है वह बताइए.

उन्होंने कहा कि जीत और हार तो होती रहती है, लेकिन आप जब जनता के प्रतिनिधि के रूप में मैदान में उतरे हैं तो आपका काम यहीं होना चाहिए की आप जीते या हारें आप जनता के बीच रहें. उनका काम करें, वही हम लोग करने वाले हैं. चुनाव जीतने के बाद धर्मेंद्र यादव ने आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि निरहुआ गलती से राजनीति में फंस गए. उनके सवालों का जवाब देते हुए निरहुआ ने कहा कि वह ठीक से पता करें तो पता चलेगा कि मेरा भविष्य बहुत उज्वल है. मैं अपने कार्य के साथ-साथ यहां जनता की सेवा करने आया हूं. जनता ने मुझे दो साल का मौका दिया था और मैंने जो दो साल में करके दिखाया है आप 5 साल में कर लीजिएगा फिर हमको शुभकामनाएं दीजिएगा.



निरहुआ ने अपनी हार को लेकर बताया कि चुनाव में जिस तरह से 'इंडिया' गठबंधन के लोगों ने दुष्प्रचार किया. संविधान खत्म करने की बात कही, खटाखट पैसे देने की आने की बात कही. उन चीजों को लेकर के जनता भ्रमित रही और उनके बहकावे में आकर उन्होंने उन्हें मत किया, लेकिन इसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने. यह अपने आप में एक बड़ी जीत है. आने वाले समय में जब दोबारा चुनाव होगा पब्लिक इनसे पूछेगी कि आखिर क्या हुआ उनके चुनावी वादों का, तब उनके पास जवाब नहीं होगा और तब यही जीते प्रत्याशी चुनाव हारेंगे.

यह भी पढ़ें : निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने फिल्मी अंदाज में भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट - Maharajganj Lok Sabha Election

यह भी पढ़ें :दिनेश लाल निरहुआ बोले- सपा का चरित्र है गुंडे माफिया को शह देना, गाजीपुर सहित जीत रहे सभी 80 सीटें - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details