जौनपुर :यूपी के जौनपुर लोकसभा सीट पर बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला है. जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है. पूर्व सांसद ने चुनाव को लेकर मंगलवार को अपने घर पर समर्थकों की बैठक बुलाई थी.
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं की सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित शेरवां बाजार में आझुराय इंटर कॉलेज में एक बैठक रखी थी. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. पूर्व सांसद ने मंच से भाजपा को वोट करने की अपील की. यही नहीं, उन्होंने कहा कि जो जनता के साथ रहेगा और जनता के हितों को लेकर शासन सत्ता से लड़ेगा, उसके खिलाफ मुकदमे होंगे. बैठक में उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया.
धनंजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में एक अच्छी सरकार चल रही है, इसलिए आप लोग भाजपा का समर्थन करें. उन्होंने कहा कि मल्हनी विधानसभा के 70 प्रतिशत मतदाता बीजेपी को छोड़कर मेरे साथ हो गए हैं. इसका केवल एक ही कारण है कि मैंने 2002 से लेकर 2014 तक मैंने जनता की सेवा की है.