उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बृजभूषण शरण का हुड्डा पर तंज, बोले- जिसने-जिसने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा, उसका सत्यानाश हो गया - FORMER MP BRIJ BHUSHAN SHARAN SINGH

हरियाणा में हार पर बोला हमला, कहा- 10 बजे तक मुख्यमंत्री बन रहे थे और 12 बजे सब गायब हो गया

बृजभूषण शरण सिंह.
बृजभूषण शरण सिंह. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2024, 5:45 PM IST

गोंडा : पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर एक बार फिर दीपेंद्र हुड्डा पर हमला बोला है. कहा है कि जिसने-जिसने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा, उसका सत्यानाश हो गया. दीपेंद्र हुड्डा का भी सत्यानाश हो गया. बृजभूषण एक स्कूल में बच्चों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान भाजपा नेता ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

बृजभूषण शरण का हुड्डा पर तंज. (Video Credit; ETV Bharat)

गोंडा में नंदिनी नगर महाविद्यालय में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में हलधमऊ और कटरा के मेधावियों छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा-मैं आपको एक राज की बताना चाहता हूं. जिसने-जिसने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा, उसका सत्यानाश हो गया. दीपेंद्र हुड्डा का भी सत्यानाश हो गया, भूपेंद्र हुड्डा का सत्यानाश हो गया. सुबह 10 बजे तक मुख्यमंत्री बन रहे थे और 12 बजे ही सब गायब हो गया. वह भगवान हनुमान की माया है. कहा कि सबसे बड़े षड्यंत्रकारी दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा थे. इन्होंने ही लड़कियों को तैयार किया था कि जाओ नेताजी पर आरोप लगाओ, लेकिन यह मेरा कुछ और कर नहीं पाए.

इसके साथ ही भाजपा नेता ने बच्चों को सोशल मीडिया के उचित उपयोग की सलाह दी. बता दें कि बृजभूषण ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद विनेश फोगाट पर भी तंज कसा था. कहा था कि वे जहां जाती हैं, उसका सत्यानाश हो जाता है.

यह भी पढ़ें : गोंडा दुर्गा पूजा; विसर्जन यात्रा पर पथराव, नाराज लोगों ने सड़क पर धरना देकर किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details