पटनाःबिहार सीएम नीतीश कुमार से सहयोगी रहे पूर्व विधायक सतीश कुमार रविवार को राजद में शामिल हो गए. पटना राजद कार्यालय में राज्यसभा सांसद मनोज झा व राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सतीश कुमार को पार्टी की सदस्यता दिलवाई. मनोज झा ने दावा किया कि कल 5वें चरण का चुनाव हो रहा है. चार चरण में इंडिया गठबंधन को एक जबरदस्त उभार मिला है.
"24 के 24 वचन के कारण लोगों का समर्थन इंडिया गठबंधन को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलसूत्र की बात कर रहे हैं. उनकी भाषा और गरिमा लगातार गिरती जा रही है. आज भारत के संविधान को बचाने की जरूरत है. संविधान नहीं बचेगा तो ना आरक्षण बचेगा ना गरीबों का हक बचेगा. तानाशाही प्रवृत्ति वालों को यह संविधान पसंद नहीं है."-मनोज झा, राज्यसभा सांसद
नीतीश कुमार पर निशानाः राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार लव-कुश समीकरण की बात करते हैं. लव-कुश समीकरण बनाने में नीतीश कुमार का कोई योगदान नहीं है. तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति का केंद्र बन गए हैं. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि अरबपति और खरबपति आदमी आगे बढ़े. आज गरीबों की कमाई इन अरबपति व्यापारियों के जेब में जा रही है.