राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आदिवासी परिवार के तीन बच्चों की मौत पर पूर्व विधायक ने सीएम पर साधा निशाना - 3 CHILDREN DIED IN SIROHI

आदिवासी परिवार के तीन बच्चों की मौत को लेकर पूर्व विधायक ने सरकार पर निशाना साधा है.

आदिवासी परिवार के तीन बच्चों की मौत
आदिवासी परिवार के तीन बच्चों की मौत (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2024, 10:19 PM IST

सिरोहीः पूर्ववर्ती सरकार के सलाहकार रहे पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कुछ दिनों के अंतराल में आदिवासी परिवार के तीन बच्चों की मौत को लेकर निशाना साधा है.

संयम लोढ़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'राइजिंग राजस्थान का नारा लेकर दुनिया भर में निवेश मांगने निकले मुख्यमंत्री भजनलाल के लिए यह एक बहुत लज्जा का विषय है कि सिरोही तहसील के काकेन्द्रा गांव में एक ही आदिवासी परिवार के तीन बच्चों की इसी माह कुछ-कुछ दिन के अंतराल में मृत्यु हो गई. साथ ही एक बच्ची वेंटिलेटर पर पालनपुर गुजरात में उपचाररत हैं.'

उन्होंने लिखा कि भानाराम भील के पांच वर्षीय पुत्र गोपाल की मृत्यु 5 नवंबर, 2 वर्षीय पुत्री आशा कुमारी की 10 नवंबर, 7 वर्षीय पुत्री जिया कुमारी की 14 नवंबर को मृत्यु हो गई. वहीं, 13 वर्षीय पुत्री देवू कुमारी पालनपुर हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच में वेंटिलेटर पर जंग लड़ रही है. पूर्व विधायक ने पोस्ट करते हुए कहा कि 'जानकारी मिलते ही मैंने जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी से दोपहर में बात कर उन्हें मौके पर भेजा. भानाराम भील के दो बच्चे और गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, जिन्हें आज 108 एंबुलेंस लाकर जिला चिकित्सालय सिरोही में भर्ती करवाया गया.'

इसे भी पढ़ें-डीग में पैर पसार रहा डिप्थीरिया, 7 बच्चों की मौत, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

पूर्व विधायक ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके कहा कि ये पूरी तस्वीर यह बयां करती हैं कि सिरोही जिले में पूरी तरह से प्राशसनिक व्यवस्था दम तोड़ चुकी है. जिला प्रशासन की रात्रि चौपालें, जन सुनवाई, साप्ताहिक बैठकों का जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया हैं, न तो प्रशासन को कोई कहने वाला हैं, न कोई सुनने वाला हैं. इस गंभीर लापरवाही के लिए 'मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह से इस्तीफे की मांग करता हूं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details