पाकुड़ : पूर्व विधायक अकील अख्तर को समाजवादी पार्टी ने पाकुड़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इसे लेकर अकील अख्तर के समर्थकों में खुशी देखी गई. पूर्व विधायक अकील अख्तर ने बताया कि वह 28 अक्टूबर को नामांकन करेंगे.
पूर्व विधायक अकील अख्तर ने कहा कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांग थी कि वे समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ें. इसलिए उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा और चुनावी मैदान में सपा के सिंबल पर उतरेंगे.
आलमगीर आलम पर साधा निशाना
इस दौरान सपा प्रत्याशी अकील अख्तर ने निशाना साधते हुए कहा कि पाकुड़ विधानसभा से कई वर्षों से आलमगीर आलम विधायक हैं. पाकुड़ जिले से एक स्पीकर और ग्रामीण विकास मंत्री भी हैं लेकिन इस इलाके का विकास नहीं कर पाए. अकील अख्तर ने कहा कि यहां सबसे ज्यादा बेरोजगारी की समस्या है. साथ ही पानी, बिजली और स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है. उन्होंने आलमगीर आलम पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता का पैसा को लूटने का काम किया था इस कारण आज जेल में हैं.
सपा सभी वर्ग को लेकर साथ चलती हैःअकील