झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पूर्व विधायक अकील अख्तर समाजवादी पार्टी में शामिल, पाकुड़ विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भी पाकुड़ विधानसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमाएंगे. पार्टी ने पूर्व विधायक अकील अख्तर को उम्मीदवार बनाया है.

Akil Akhtar Joins Samajwadi Party
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अकील अख्तर. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2024, 10:01 PM IST

पाकुड़ : पूर्व विधायक अकील अख्तर को समाजवादी पार्टी ने पाकुड़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इसे लेकर अकील अख्तर के समर्थकों में खुशी देखी गई. पूर्व विधायक अकील अख्तर ने बताया कि वह 28 अक्टूबर को नामांकन करेंगे.

पूर्व विधायक अकील अख्तर ने कहा कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांग थी कि वे समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ें. इसलिए उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा और चुनावी मैदान में सपा के सिंबल पर उतरेंगे.

बयान देते समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अकील अख्तर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

आलमगीर आलम पर साधा निशाना

इस दौरान सपा प्रत्याशी अकील अख्तर ने निशाना साधते हुए कहा कि पाकुड़ विधानसभा से कई वर्षों से आलमगीर आलम विधायक हैं. पाकुड़ जिले से एक स्पीकर और ग्रामीण विकास मंत्री भी हैं लेकिन इस इलाके का विकास नहीं कर पाए. अकील अख्तर ने कहा कि यहां सबसे ज्यादा बेरोजगारी की समस्या है. साथ ही पानी, बिजली और स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है. उन्होंने आलमगीर आलम पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता का पैसा को लूटने का काम किया था इस कारण आज जेल में हैं.

सपा सभी वर्ग को लेकर साथ चलती हैःअकील

पूर्व विधायक ने कहा कि समाजवादी पार्टी में हर वर्ग के लोगों का सम्मान है और पार्टी समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलती है. समाजवादी पार्टी की इसी खूबी के कारण उन्होंने सपा ज्वाइन किया है. अकील अख्तर ने कहा कि यदि पाकुड़ की जनता ने उनका साथ दिया तो वे इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों को रोजगार दिलाने के साथ साथ-साथ सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-

आजसू को बड़ा झटका! केंद्रीय उपाध्यक्ष अकील अख्तर ने दिया इस्तीफा, नये पार्टी की तलाश - Aqeel Akhtar resigned from AJSU

JLKM ने की 14 प्रत्याशी की घोषणा, अकील अख्तर बने गांडेय के उम्मीदवार

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम पहुंचीं पाकुड़, कार्यकर्ताओं से चुनाव में मांगा सहयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details