बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह की जमानत याचिका पर कोर्ट का आया बड़ा फैसला, जानें क्या हुआ? - ANANT SINGH

इस वक्त की बड़ी खबर पटना से, अनंत सिंह को मोकामा फायरिंग मामले में बेल नहीं मिली. एमपी-एमएलए कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी.

Anant Singh bail rejected
अनंत सिंह को बड़ा झटका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2025, 12:16 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 12:27 PM IST

पटना:पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को फिलहाल जेल में ही रहना होगा. उनकी जमानत याचिका कोपटनाएमपी-एमएलए कोर्ट ने खारिज कर दी है. वहीं उनके वकील का कहना है कि वह ऊपरी अदालत में अपील करेंगे.

अनंत सिंह की बेल खारिज:मोकामा फायरिंग मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में सुनवाई के बाद फैसला रिजर्व रख लिया था. कोर्ट के फैसले के बाद अनंत सिंह के समर्थकों में निराशा है.

पूर्व विधायक अनंत सिंह (ETV Bharat)

मोकामा फायरिंग मामला:22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच फायरिंग हुई थी. इस दौरान दर्जनों राउंड फायरिंग की गई थी. घटना के बाद दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी.

अनंत सिंह ने किया था सरेंडर:मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने गोलीकांड में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सरेंडर कर दिया था. पूर्व विधायक 24 जनवरी से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. अनंत सिंह के अलावे उनका एक समर्थक भी इस मामले में जेल में है. वहीं सोनू-मोनू गैंग का सरगना सोनू सिंह भी पुलिस की गिरफ्त में है. मोनू अभी भी फरार है.

फिलहाल जेल में ही रहेंगे अनंत सिंह (ETV Bharat)

मोकामा में क्यों चली थी गोली?:अनंत सिंह के अनुसार सोनू-मोनू ने गांव के एक आदमी के घर कब्जा कर लिया था. उसी पीड़ित की सहायता करने और सोनू-मोनू को समझाने गए थे, लेकिन उनलोगों ने हम पर फायरिंग कर दी. उसके बाद हमलोगों को भी गोली चलानी पड़ी. वहीं सोनू-मोनू के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक अनंत सिंह उनके बेटों की हत्या करने की नीयत से आए थे. बता दें कि पहले सोनू-मोनू से अनंत सिंह के संबंध काफी अच्छे थे, लेकिन बाद में दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन गए.

ये भी पढ़ें

अनंत सिंह पर 'गोली चलाने वाले' फरार मोनू सिंह के खिलाफ एक्शन तेज, घर की होगी कुर्की-जब्ती

अभी जेल में ही रहेंगे अनंत सिंह, आज जमानत पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में क्या हुआ?

..जब मोकामा में हुई बाहुबलियों की एंट्री, बड़े सरकार से लेकर छोटे सरकार की पूरी कहानी यहां जानें

Last Updated : Feb 6, 2025, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details