मेरठ : अवैध रूप से मीट का कारोबार करने जैसे आरोपों से घिरे और जमानत पर चल रहे पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने मंगलवार को मेरठ में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को सोने का मुकुट देकर स्वागत किया. यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रहीं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती मेरठ में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी रैली करने पहुंची थीं.
मायावती ने मंगलवार को मेरठ में जनसभा की थी. इस मौके पर पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी कुर्सी पर बैठे थे. मायावती के स्वागत के दौरान याकूब कुरैशी ने अपने बेटे के साथ उन्हें सोने का मुकुट भेंट किया. बता दें कि बीएसपी मुखिया मायावती ने लोकसभा चुनाव 2019 में याकूब कुरैशी को पार्टी का प्रत्याशी बनाया था. याकूब ने बीजेपी प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी. एक वक़्त था जब याकूब कुरैशी की बसपा शासनकाल में पश्चिमी यूपी में तूती बोलती थी, लेकिन 2022 में पुलिस और प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरु किया. करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी पुलिस ने जब्त की थी. उनके एकाउंट सीज किए गए. कई दिनों तक फरार रहने के बाद नाटकीय ढंग से याकूब कुरैशी की गिरफ्तारी हुई थी.