उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती को पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने भेंट किया सोने का मुकुट, पुलिस जब्त कर चुकी है करोड़ों की संपत्ति, फिलहाल जमानत पर हैं बाहर - Yakub Qureshi gifted gold crown - YAKUB QURESHI GIFTED GOLD CROWN

मेरठ में जनसभा करने पहुंचीं बसपा सुप्रीमो मायावती को पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने सोने का मुकुट भेंट किया.

ि्
ि्ि्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 10:41 PM IST

मेरठ में मायावती को सोने का मुकुट भेंट करते याकूब कुरैशी.

मेरठ : अवैध रूप से मीट का कारोबार करने जैसे आरोपों से घिरे और जमानत पर चल रहे पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने मंगलवार को मेरठ में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को सोने का मुकुट देकर स्वागत किया. यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रहीं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती मेरठ में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी रैली करने पहुंची थीं.

मायावती ने मंगलवार को मेरठ में जनसभा की थी. इस मौके पर पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी कुर्सी पर बैठे थे. मायावती के स्वागत के दौरान याकूब कुरैशी ने अपने बेटे के साथ उन्हें सोने का मुकुट भेंट किया. बता दें कि बीएसपी मुखिया मायावती ने लोकसभा चुनाव 2019 में याकूब कुरैशी को पार्टी का प्रत्याशी बनाया था. याकूब ने बीजेपी प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी. एक वक़्त था जब याकूब कुरैशी की बसपा शासनकाल में पश्चिमी यूपी में तूती बोलती थी, लेकिन 2022 में पुलिस और प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरु किया. करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी पुलिस ने जब्त की थी. उनके एकाउंट सीज किए गए. कई दिनों तक फरार रहने के बाद नाटकीय ढंग से याकूब कुरैशी की गिरफ्तारी हुई थी.

याकूब की बंद पड़ी मीट फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर मीट की पैकेजिंग होते हुए मिली थी, उसके बाद से लगातार ऐसा शिकंजा याकूब पर कसा कि गैंगस्टर तक लगा. याकूब कुरैशी को और उनके दो बेटों को जेल जाना पड़ा. इतना ही नहीं, पिता-पुत्रों को मेरठ जेल से अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया गया. अब याकूब वर्तमान में जमानत पर चल रहे हैं. याकूब भी पिछले लगभग दस दिन से बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में जनसभा कर माहौल बनाने में जुटे हैं.

यह भी पढ़ें : मायावती का बड़ा वादा, बोलीं- सत्ता में आए तो मेरठ में बनेगी हाईकोर्ट की बेंच, पश्चिमी यूपी बनेगा अलग राज्य - Mayawati Public Meeting In Meerut

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में बोली मायावती- हिंदुत्व की आड़ में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म, गरीब की हालत खराब, किसान-पिछड़ा वर्ग परेशान - BSP Rally In Bulandshahr

ABOUT THE AUTHOR

...view details