अलवर :राष्ट्रीय लोक दल के नेता व भरतपुर विधानसभा से विधायक सुभाष गर्ग ने छात्र संघ चुनाव पर हो रही राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में जब छात्र संघ चुनाव बंद हुए थे, तब कोरोना का समय चल रहा था. वर्तमान में सभी ने मांग की है कि छात्र संघ चुनाव होने चाहिए. उन्होंने कहा कि लोक तंत्र की पहली पाठशाला छात्र संघ चुनाव है, जो विद्यालय व महाविद्यालय से ही शुरू होती है. लोकतंत्र व लीडरशिप को मजबूत करना है तो छात्र संघ चुनाव होने चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिन-जिन जिलों से राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे, उन जिलों को आज मुख्यमंत्री की वजह से जाना जाता है. भरतपुर की जनता को भी मुख्यमंत्री भजनलाल से बहुत सी अपेक्षाए हैं. उन्होंने कहा कि भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद भरतपुर में जिले में अभी तक कोई बदलाव दिखाई नहीं दिया. सभी क्षेत्रवासियों को बदलाव की उम्मीद है. भरतपुर को राजस्थान का प्रवेश द्वार कहा जाता है. सभी को अपेक्षा है कि मुख्यमंत्री भरतपुर को विकास की असीम सौगात देंगे. दरअसल, सुभाष गर्ग गुरुवार को कांग्रेस के दिवंगत नेता जुबेर खान के घर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे.