हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"अपने परिवार को बढ़ावा देने में जुटे CM, प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहाल" - Govind Thakur attack on CM Sukhu - GOVIND THAKUR ATTACK ON CM SUKHU

Govind Thakur slam CM Sukhu: पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम सुक्खू पर हमला बोला. उन्होंने कहा सीएम परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के अन्य नेताओं की अनदेखी कर रहे हैं.

Govind Thakur, Former minister
गोविंद ठाकुर, पूर्व मंत्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 5:03 PM IST

गोविंद ठाकुर, पूर्व मंत्री (ETV Bharat)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार अब अपने परिवार को बढ़ावा देने में जुट गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके लिए कांग्रेस के कई अन्य नेताओं की भी अनदेखी की जा रही है.

ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा बीते दिन ही देहरा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर राजेश ने ही आरोप लगाया है कि उन्हें मुख्यमंत्री आवास में 9 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया और कांग्रेस के कई मंत्री व विधायक उनके ऊपर दबाव डालते रहे जिससे उन्हें अब अपनी जान का भी खतरा हो गया है.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले तो कांग्रेस के नेता परिवारवाद के खिलाफ बोलते थे लेकिन अब मुख्यमंत्री की पत्नी देहरा विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में कांग्रेस की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है. उन्होंने कहा इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था भी चरमरा गई है.

बिलासपुर में किसी व्यक्ति के द्वारा दिनदहाड़े फायरिंग की जाती है तो वहीं, नाहन में दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया में गो हत्या की फोटो डाली जाती है. ऐसे में प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में भी कांग्रेस सरकार विफल रही है.

पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने भुंतर हवाई अड्डा से उत्तराखंड के देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू होने पर केंद्र सरकार का आभार जताया. पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा अब केंद्र सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी और राजस्थान के जयपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. इससे जहां जिला कुल्लू के पर्यटन कारोबार में बढ़ोतरी होगी तो वहीं, हवाई सेवा के माध्यम से लोग आसानी से अपना सफर पूरा कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट हुई क्रैश, SMS कर भेजे जाएंगे रोल नंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details