झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, गढ़वा विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

Girinath Singh joins SP .गढ़वा विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला दिख सकता है. सपा के सिंबल पर गिरिनाथ सिंह चुनावी मैदान में उतरेंगे.

Girinath Singh Joins SP
गिरिनाथ सिंह को पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत करते समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रभारी व्यास जी गोंड . (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

गढ़वा: पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. शहर के एक निजी लॉज में आयोजित मिलन समारोह में समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रभारी व्यास जी गोंड और प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने गिरिनाथ सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई. साथ ही गिरिनाथ को पार्टी का सिंबल दिया गया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में गिरिनाथ सिंह के समर्थकों ने भी सपा ज्वाइन किया.

झारखंड में 46 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रभारी ने कहा कि हमारी पार्टी झारखंड में 46 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. गढ़वा में गिरिनाथ सिंह के आने से हम मजबूत हुए हैं. गिरिनाथ सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलायी गई और सिंबल दिया गया है.

बयान देते समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रभारी व्यास जी गोंड और गिरिनाथ सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हमारा आधार ही समाजवाद रहा हैः गिरिनाथ

वहीं इस मौके पर गिरिनाथ सिंह ने कहा कि हम लोग जयप्रकाश जी के आंदोलन से जुड़े हैं. हमारा आधार समाजवाद ही रहा है. मैं राजद में था. हमारा काम करने का तरीका भी समाजवाजी ही था. हमारा बुनियाद ही समाजवाद है. अब हम 24 को नामांकन करेंगे.

गिरिनाथ सिंह को सपा का पत्र सौंपते समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रभारी व्यास जी गोंड . (फोटो-ईटीवी भारत)

पूर्व में राजद और भाजपा में थे गिरिनाथ

वहीं अगर बात कि जाए गिरिनाथ सिंह कि वो पहले राजद में थे. इसके बाद राजद छोड़ कर भाजपा में गए. उसके बाद उन्होंने 2019 में चुनाव नहीं लड़ा और गढ़वा विधानसभा में बीजेपी और जेएमएम के सीधी टक्कर हुई. जिसमें जेएमएम ने गढ़वा से जीत दर्ज की.

गिरिनाथ सिंह को सपा की टोपी पहनाकर स्वागत करते समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रभारी व्यास जी गोंड. (फोटो-ईटीवी भारत)

सपा के सिंबल पर गढ़वा से लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में चर्चा थी कि गिरिनाथ सिंह चतरा लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन चतरा से टिकट लेने में वह असफल रहे थे. वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय लड़ने के लिए तैयार थे. साथ ही आरजेडी पर भी नजर थी, लेकिन जब वहां बात नहीं बनी तो देर रात उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया. अब सपा के सिंबल पर गढ़वा विधानसभा सीट के लिए गिरिनाथ सिंह नामांकन करेंगे.

ये भी पढ़ें-

पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना, कहा- अब भ्रष्टाचार बन गया है शिष्टाचार

राजद सम्मेलन में झामुमो के खिलाफ लगे नारे, कार्यकर्ताओं की चेतावनी- जेएमएम से हुआ गठबंधन तो दे देंगे इस्तीफा - Slogans raised against JMM

Jharkhand Election 2024: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दाखिल किया नामांकन, भीड़ के कारण बाइक से पहुंचे SDM ऑफिस

सीएम हेमंत सोरेन ने गढ़वा से विधानसभा चुनाव प्रचार का किया आगाज, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details