धनबादःपूर्व मंत्री बच्चा सिंह का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. मंगलवार को वाराणसी (यूपी) के मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. भतीजे अभिषेक सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर परिवार के अन्य कई सदस्य मौजूद थे. बताते चलें कि सोमवार को पूर्व मंत्री बच्चा सिंह का एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे.
धनबाद में राजकीय सम्मान के साथ दी गई थी विदाई
निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर सरायढेला स्थित सूर्यदेव नगर आवास लाया गया था, जहां जिला प्रशासन की तरफ से राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई थी. इस दौरान उन्हें बंदूकों की सलामी दी गई. वहीं परिवार के सदस्यों और कोयलांचल के लोगों ने अंतिम दर्शन किए थे.इसके बाद बच्चा सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.
सूर्यदेव के निधन के बाद सिंह मेंशन की कमान संभाली थी
बता दें कि मजदूर नेता और झरिया के विधायक रहे सूर्यदेव सिंह के निधन के बाद बच्चा सिंह ने सिंह मेंशन की कमान संभाली थी. बच्चा सिंह सूर्यदेव सिंह से छोटे थे. सूर्यदेव सिंह के निधन के बाद साल 1991 में झरिया सीट से बच्चा सिंह ने उपचुनाव लड़ा था. पूर्व प्रधानमंत्री चंदशेखर की पार्टी से वह प्रत्याशी थे. लेकिन आबो देवी ने उन्हें चुनाव में हरा दिया था.आबो देवी राजद से चुनाव लड़ी थीं. इसके बाद फिर 1995 में बच्चा सिंह फिर से चंद्रशेखर की पार्टी से चुनाव लड़े, लेकिन एक बार उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.