राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में अग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण की घोषणा पर पूर्व सैन्य अधिकारियों ने जताई खुशी - Agniveers in Rajasthan - AGNIVEERS IN RAJASTHAN

विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अग्निवीरों को लेकर बड़ी घोषणा की थी. इसमें उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को सेना में चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सरकारी भर्तियों में राजस्थान में आरक्षण दिया जाएगा. इस फैसले का कुचामनसिटी के पूर्व सैनिकों ने स्वागत किया है.

Agniveers in Rajasthan
राजस्थान में अग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण (Photo ETV Bharat Kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 31, 2024, 7:33 PM IST

अग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण पर जताई खुशी (Video ETV Bharat Kuchamancity)

कुचामनसिटी.राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर अग्निवीरों को सरकारी भर्तियों में आरक्षण देने का ऐलान किया था. राजस्थान सरकार ने भारतीय सेना में अपनी सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीरों को पुलिस, जेल प्रहरी और वन रक्षक के रूप में आरक्षण दिया जाएगा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की इस घोषणा का डीडवाना कुचामन जिले के पूर्व सैन्य अधिकारियों ने स्वागत किया है. इससे युवाओं में अग्निपथ सेवा में जाने के प्रति जो नकारात्मकता देखी जा रही थी, वह कम होगी.

रिटायर्ड कर्नल नंदकिशोर ढाका ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा कुछ दिन पहले जो बजट आया. उसमें अग्निवीर को लेकर भी एक अच्छा फैसला लिया गया. इस फैसले के तहत चार साल में अग्निवीर से जो भी जवान आएगा. उनको पुलिस,जेल प्रहरी और वन विभाग आदि क्षेत्रों में आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान ही नहीं भारत के लगभग 12 प्रदेश ऐसे हैं, जहां पर अग्निवीरों को आरक्षण दिया जा रहा है.

पढ़ें:भरतपुर में अग्निवीर भर्ती 19 से 26 अगस्त तक, करीब 6000 युवा लेंगे भाग, ये है तैयारी

रिटायर्ड सूबेदार बलदेवाराम ने कहा कि अग्निवीर को लेकर युवाओं में एक शंका थी कि 4 साल बाद वे क्या करेंगे, लेकिन अभी राजस्थान सरकार का जो बजट आया है. उसमें राजस्थान सरकार ने अग्निवीर के लिए आरक्षण दिया है. उससे युवाओं में एक नया जोश भर दिया है. इससे अग्निवीर में जाने वाले जवानों को फायदा मिलेगा. राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का सराहनीय फैसला है, जिसका हम लोग स्वागत करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details