कुचामनसिटी.राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर अग्निवीरों को सरकारी भर्तियों में आरक्षण देने का ऐलान किया था. राजस्थान सरकार ने भारतीय सेना में अपनी सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीरों को पुलिस, जेल प्रहरी और वन रक्षक के रूप में आरक्षण दिया जाएगा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की इस घोषणा का डीडवाना कुचामन जिले के पूर्व सैन्य अधिकारियों ने स्वागत किया है. इससे युवाओं में अग्निपथ सेवा में जाने के प्रति जो नकारात्मकता देखी जा रही थी, वह कम होगी.
रिटायर्ड कर्नल नंदकिशोर ढाका ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा कुछ दिन पहले जो बजट आया. उसमें अग्निवीर को लेकर भी एक अच्छा फैसला लिया गया. इस फैसले के तहत चार साल में अग्निवीर से जो भी जवान आएगा. उनको पुलिस,जेल प्रहरी और वन विभाग आदि क्षेत्रों में आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान ही नहीं भारत के लगभग 12 प्रदेश ऐसे हैं, जहां पर अग्निवीरों को आरक्षण दिया जा रहा है.