खूंटीःपूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष सह खूंटी लोकसभा के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा ने ईटीवी भारत से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने झारखंड की राजनीति, बांग्लादेशी घुसपैठ और विधानसभा चुनाव को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी.
झारखंड में शुरू से रही है घुसपैठ की समस्या
भाजपा के दिग्गज नेता कड़िया मुंडा ने ईटीवी भारत को दिए एक्सलूसिव इंटरव्यू में झारखंड में घुसपैठ पर हो रही राजनीति पर कहा कि झारखंड गठन के बाद से ही यहां घुसपैठ की समस्या रही है, लेकिन कभी विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर गंभीर नहीं रही. यही कारण है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या झारखंड में बढ़ गई है, जो चिंता का विषय है.
घुसपैठ राजनीति का मुद्दा नहीं
उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस पर विचार करने की आवश्यकता है.कड़िया मुंडा ने कहा कि घुसपैठिए कोई दलीय मामला नहीं होना चाहिए, यह देश प्रदेश का मामला होना चाहिए. सरकार किसी की भी बाहर के लोग गलत तरीके से यहां आएंगे तो अशांति बढ़ेगी ही. इसलिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विचार करने की जरूरत है. यह मामला राजनीतिक रूप से हल नहीं किया जा सकता.
इस कारण से महागठबंधन को मिल रहा फायदा
उन्होंने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन दलों के द्वारा वोट बैंक में सेंधमारी के सवाल पर कहा कि बीजेपी के किले को ध्वस्त करने के लिए 2019 में ही सेंधमारी हो गई थी, जो लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि भाजपा में अब समन्वय की कमी हो गई, जिसका फायदा महागठबंधन के लोगों को मिलने लगा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में आज भी झामुमो का मतलब शिबू सोरेन हैं. खासकर संथाल इलाके में झामुमो के किले को ध्वस्त कर पाना भाजपा के लिए चुनौती है.