मंडी: हिमाचल प्रदेश में परिवहन विभाग के हजारों सेवानिवृत कर्मचारी अपनी पेंशन और अन्य भत्तों के भुगतान की मांग के लिए सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं. पूरा जीवन जन सेवा में लगाकर आज परिवहन कर्मी अपनी अंतिम और छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी मोहताज हो गया है. अपनी समस्याओं के निदान के लिए परिवहन विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी बीते कई वर्षों से सरकार से मांग कर रहे हैं.
मंगलवार को भी मंडी में में हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग से सेवानिवृत कर्मचारियों ने हिमाचल प्रदेश परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच के बैनर तले बस अड्डा मंडी से डीसी ऑफिस तक रोष रैली निकाली है. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस मौके पर कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष ने सरकार को अब बड़े आंदोलन की चेतावनी दे डाली.
सरकार पर लगाया सुनवाई न करने का आरोप
हिमाचल प्रदेश परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच के अनुसार हिमाचल प्रदेश सरकार हमारी मांगों को सुनने के लिए तैयार नहीं है. वो केवल सरकार से पेंशन रूल लागू करने का आग्रह ही कर रहे हैं. अन्य विभागों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को डीए की किस्त दे दी गई है, लेकिन जो व्यक्ति अपने अंतिम समय में बैठा है उसे उनके हकों से ही सरकार वंचित रख रही है.