उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री ने कब्जाया होटल का ग्राउंड फ्लोर, गिरफ्तार - KANPUR HOTEL POSSESSION CASE

KUSHAGRA PANDEY KANPUR : पुलिस ने 20 से अधिक लोगों पर दर्ज किया केस. आरोपियों में कई अधिवक्ता भी शामिल.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 6:45 AM IST

कानपुर : शहर के एक निजी होटल का ग्राउंड फ्लोर कब्जाने के मामले में कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में 20 अन्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों में बेंगलुरु का रहने वाला एक शख्स भी शामिल. होटल मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की.

कुछ दिनों पहले शहर के कोतवाली में कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ नजूल की एक हजार करोड़ रुपये की जमीन कब्जाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. कोतवाली पुलिस ने प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया था.

अब कोतवाली पुलिस ने शहर के एक निजी होटल का ग्राउंड फ्लोर कब्जाने के मामले में कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री एडवोकेट कुशाग्र पांडे को गिरफ्तार किया है. कुशाग्र के अलावा पुलिस ने 20 से अधिक अन्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. इसमें कई अधिवक्ता हैं.

कुशाग्र पांडे के खिलाफ मुकदमे की पुष्टि कोतवाली थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने की. उन्होंने बताया कि जो तहरीर मिली है, उसके आधार पर पुलिस ने साक्ष्यों को देखते हुए प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडे सहित अन्य को गिरफ्तार किया है. वहीं पूर्व महामंत्री के गिरफ्तार होने की सूचना पर शहर के कई अधिवक्ता व पत्रकार कोतवाली पहुंचे थे. हालांकि कोतवाली में कोई हंगामा नहीं हुआ.

कोतवाली थाना के पुलिस कर्मियों ने बताया कि कुशाग्र पांडे से अरमापुर थाने में पूछताछ की. जबकि निजी होटल के मालिक की ओर से जो तहरीर दी गई उसमें बताया गया अधिवक्ता कुशाग्र पांडे ने बेंगलुरू निवासी कमल पाल के साथ मिलकर ग्राउंड फ्लोर पर कब्जा किया.

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया एडवोकेट कुशाग्र पांडे समेत कई अन्य ने बेंगलुरु निवासी कमल पाल के साथ मिलकर होटल के ग्राउंड फ्लोर पर कब्जा किया था. फर्जी दस्तावेज भी तैयार कराए थे. जांच पूरी कर ली गई है. अब आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 387, 420, 447, 467, 468 समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें :क्यूआर कोड से युवक ने की ऐसी धोखाधड़ी, UPI से लेन-देन करने वाले हो जाएंगे हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details