भरतपुर. पूर्व विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह का कल रात को गुरुग्राम में देहांत हो गया. उनका बीते कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था. भरतपुर जिले के जघीना गांव में जन्मे नटवर सिंह का अपने गांव से विशेष लगाव था. अपने गांव की मिट्टी में मिलने की उनकी आखिरी ख्वाहिश थी. यह इच्छा उन्होंने अपने भाई की अंत्येष्टि के समय जताई थी. देश और दुनिया में भरतपुर का नाम रोशन करने वाले पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह लंबे समय तक राजनीति के सिरमौर रहे हैं.
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के परिजनों ने बताया कि उनका गांव से विशेष लगाव था. आज भी गांव में उनके परिवार के लोग रहते हैं. वर्ष 2009 में नटवर सिंह के भाई भगवत सिंह का निधन हुआ था. उस समय नटवर सिंह उनकी अंत्येष्टि में गांव जघीना पहुंचे थे और परिजनों से इच्छा जताई थी कि देहांत के बाद उनका अंतिम संस्कार भी गांव में ही किया जाए. गांव के समारोह और विशेष अवसर पर वो गांव आते रहते थे. पहले गांव का परिक्रमा मार्ग कच्चा था, जिसे पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने ही पक्का कराया. उन्होंने गांव के लिए बहुत योगदान दिया था. यहां तक कि आज गांव की पहचान भी उनकी वजह से है. परिजनों ने बताया कि वो जब भी गांव आते तो युवाओं को विदेशी भाषा यानी इंग्लिश का ज्ञान अर्जित करने की सीख देते थे.