आगरा:साइबर क्रिमिनल ने पूर्व फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल शिवांकिता दीक्षित को डिजिटल अरेस्ट कर 99 हजार रुपये ठग लिए. साइबर अपराधियों ने फोन कर खुद को सीबीआई अधिकारी बताया. मनी लांड्रिंग और बच्चों की फिरौती की रकम शिवांकिता के अकाउंट में भेजे जाने की बात कहकर धमकाया. इसके बाद दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा. शिवांकिता को धमकाकर पैसे ट्रांसफर करवाई. शिवांकिता को जब ठगी का एहसास हुआ तो साइबर सेल में शिकायत की.
मॉडल को ऐसे लिया झांसे में:शाहगंज इलाके में मानस नगर निवासी शिवांकिता दीक्षित एक मेकअप आर्टिस्ट और मॉडल हैं. शिवांकिता दीक्षित सन 2017 में फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल रही हैं. शिवांकिता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई. रिसीव की तो कॉल करने वाले ने खुद सीबीआई अधिकारी बताया. कहा कि उनके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड सिम पर दिल्ली के एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया है. जिसमें मानव तस्करी, मनी लांड्रिंग और दो दर्जन से अधिक बच्चों का अपहरण कर फिरौती की रकम जमा की गई है.
पुलिस की वर्दी में नजर आया एक ठग:शिवांकिता दीक्षित ने बताया कि मैंने सीबीआई अधिकारी बताकर कॉल करने वाले से कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. इस पर उसने कहा कि सीबीआई उनके जरिए गिरोह तक पहुंचना चाहती है. हमारा सहयोग करें. अन्यथा इसमें कार्रवाई की जाएगी. जिससे जेल भी जाना पडेगा. इसके बाद व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की. जिसमें कॉल करने वाला खाकी वर्दी पहने था. उसके पास कुछ लोग बैठे दिखाई दे रहे थे. कॉल करने वाले ने कहा कि कमरा अंदर से बंद कर लो. इसकी जानकारी किसी परिजन को नहीं दें. ना ही कोई बात करें. इसके बाद कॉल करने वाले ने डराया और धमकाया. फिर रुपयों की डिमांड की.
दो बार में 99 हजार रुपये ट्रांसफर कराए :शिवांकिता दीक्षित ने बताया कि मुझे आरोपियों ने दो घंटे तक इसी तरह कमरे में बंद करके रखा. इसी दौरान दो बार में मुझसे अपने बताए बैंक खाते में 99 हजार रुपये ट्रांसफर कराए. इसके बाद फोन काट दिया. जब मैं कमरे से बाहर निकली तो पिता संजय दीक्षित को इसकी जानकारी दी. फिर मुझे साइबर ठगी का शिकार होने की जानकारी हुई. इस पर उसी मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल की तो वह बंद मिला. शिवांकिता ने बताया कि मैंने पहले 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करके शिकायत की है. इसके साथ ही ईमेल से साइबर क्राइम सेल में शिकायत भेजी है.
यह भी पढ़ें : मां ने 8 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, सामने आयी दिल दहलाने वाली दास्तान