उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रामलला का किया दर्शन-पूजन, मंदिर निर्माण को भी देखा - Sunil Gavaskar Visit Ayodhya

रामनगरी अयोध्या पहुंचकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रामलला का दर्शन-पूजन किया. इसके साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की.

चंपत राय से मुलाकात करते सुनील गावस्कर.
चंपत राय से मुलाकात करते सुनील गावस्कर. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 10:22 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 10:30 PM IST

अयोध्या: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर गुरुवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर में रामलला का दर्शन पूजन किया. इसके बाद रामजन्म भूमि परिसर में चल रहे मंदिर के निर्माण कार्यों को भी देखा. इसके साथ ही हनुमानगढ़ी में पहुंचकर दर्शन पूजन किया.

इसके बाद लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने एक होटल में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय मुलाकात कर मंदिर के निर्माण की खूबियां को परखाने और समझने की कोशिश की. जहां पर लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचाई. मंदिर से बाहर निकलते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि रामलला का दर्शन कर मैं धन्य हो गया हूं. यहां पर आकर बहुत अच्छा लगा.

अयोध्या पहुंचे पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर. (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं, कानपुर में भारत बांग्लादेश के टेस्ट मैच को लेकर बोले कि मैच बहुत अच्छा होगा और सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा. वहीं, रामलला का दर्शन करने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के यात्री सेवा केंद्र में स्थित श्रीसत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वर्षों की प्रतीक्षा के बाद रामजन्मभूमि पर निर्मित राम मंदिर भारतीय स्थापत्य कला का अद्भुत उदाहरण है. इसकी भव्यता व दिव्यता का चाहे कितना भी बखान किया जाए, कम ही होगा. यह हिंदुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है. मंदिर निर्माण में भले समय लग रहा हो, लेकिन इससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं संतृप्त हो रही हैं. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में दर्शन करने के लिए देश भर से 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालु व पर्यटक दर्शन कर चुके हैं. प्रतिदिन 50 हजार भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-सास के निधन पर कमेंट्री छोड़कर सुनील गवास्कर पहुंचे कानपुर, अंतिम संस्कार में हुए शामिल


Last Updated : Sep 26, 2024, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details