मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजपरिवार पर फिर बरसे लक्ष्मण सिंह, बताया गद्दार, जवाब मिला-आपके चलते छोड़ी कांग्रेस - रुद्र देव सिंह ने दिया जवाब

Laxman Singh Attacks On Raj family: कांग्रेस के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए राज परिवार पर हमला किया. लक्ष्मण सिंह ने राज परिवार को गद्दार बताया तो बदले में रुद्र देव सिंह ने भी जवाब दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 10:31 PM IST

राजपरिवार पर फिर बरसे लक्ष्मण सिंह

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले की चर्चित सीट चाचौड़ा विधानसभा से पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर से बगैर नाम लिए राज परिवार को गद्दारी का टैग देते हुए बयानी हमला किया है. जिसके जवाब में राज परिवार के रुद्र देव सिंह ने लक्ष्मण सिंह पर पलटवार किया है. रुद्र देव सिंह ने कहा कि आपके कारण ही मुझे कांग्रेस पार्टी छोड़नी पड़ी है.

लक्ष्मण सिंह का राज परिवार पर हमला

दरअसल गणतंत्र दिवस के पर्व पर चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कांग्रेस के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह शामिल हुए थे. जहां उन्होंने एक बार फिर राज परिवार पर बयानी हमला किया है. उन्होंने मौजूदा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी को भीतरघात करके जो नुकसान पहुंचाते हैं. सोचो वो कितने बड़े गद्दार हैं और गद्दारों के इतिहास में इनका नाम लिखा जायेग. ये यहीं तक नहीं रुके हैं. इन्होंने परिवारों में भी दरार डालना शुरू कर दिया है और दरार पढ़ चुकी है.

लक्ष्मण सिंह को मिला जवाब

कांग्रेस की भीतरघात बताया हार की वजह

पूर्व विधायक ने कहा कि जो परिवार बरसो से कांग्रेस के साथ थे. उन्हें गुमराह करना शुरू कर दिया है. हम गुमराह हो भी रहे हैं. लक्ष्मण सिंह सिर्फ यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं को बगैर नाम लिए दलालों का भी तमगा दे दिया और ईवीएम को क्लीन चिट देते हुए कांग्रेस की हार का जिम्मेदार भीतरघात करने वाले दलालों को बताया. उनका जब यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो राज परिवार के रूद्रदेव सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो जारी किया.

यहां पढ़ें...

जवाब में बोले रुद्र देव सिंह

इस वीडियो में रुद्र देव सिंह ने कहा कि 'लक्ष्मण सिंह जी जब आप विधायक थे. उस समय हम जैसे छोटे कार्यकर्ता आपके लिए वोट मांगने के लिए जाया करते थे. जब आप लोगो की नहीं सुनते वो हम से ही कहते थे, पार्टी छोड़ने का सबसे बड़ा कारण आप ही थे, क्योंकि आप ही हमारे क्षेत्र के विधायक थे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details