नई दिल्ली: दिल्ली देहात में सक्रिय नेता व कांग्रेस से पूर्व विधायक सुमेश शौकीन ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनका पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान सुमेश शौकीन ने कहा, मैं दिल्ली देहात के विकास कार्यों से मैं काफी प्रभावित हूं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली देहात को दिल्ली से जोड़ने का काम किया है. 11 साल के कार्यकाल में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बहुत ही सराहनीय काम हुए हैं. मैंने आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में लोगों के कार्य करने के क्षमता को देखा है. अभी तक मैंने सिर्फ लोगों के लिए ही काम किया है. अब मैं अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर लोगों के हित के लिए काम करूंगा.
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार आने से पहले दिल्ली देहात इलाके को नजरअंदाज किया जाता था. वहां रहने वाले लोगों को नहीं लगता था कि वह दिल्ली का हिस्सा हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित को यह नहीं पता था कि दिल्ली में खेती भी होती है.
किसानों को दिया गया मुआवजा: उन्होंने बताया, 2015 के बाद फसल खराब होने पर बीस हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया गया. इसके बाद से दिल्ली देहात के विकास का सिलसिला चालू हुआ. इतना ही नहीं, सीवर कनेक्टिविटी, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सड़के व स्कूल बनवाए गए. यही विकास कार्य देखकर शौकीन आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं.